Categories: देश

पीएम मोदी से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम, सौंपी श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट

Acharya Pramod Krishnam Meet PM Narendra Modi: कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) शुक्रवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. इस दौरान प्रसाद भी दिया.

Acharya Pramod Krishnam Meet Prime Minister Narendra Modi: भारतीय जनता पार्टी के नेता और कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार भी वजह कल्कि धाम ही है. ताजा मामले में संभल स्थित कल्कि धाम के सर्वेसर्वा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार (12 दिसंबर, 2025) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. इसके साथ-साथ विश्व के प्रथम कल्कि कथा का प्रसाद और कल्कि धाम का अंग वस्त्रम भी भेंट किया. इसकी जानकारी खुद प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है.

यहां पर बता दें कि 19 फरवरी, 2024 को कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में किया था. इस भव्य आयोजन के पीछे आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा योगदान रहा. बताया जाता है कि उन्होंने ही इस सपने को करीब 2 दशकों से संजोया, जो साकार हो रहा है. उन्होंने ही कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया. उनका कहना है कि यह मंदिर राष्ट्र निर्माण और सनातन धर्म की आस्था का एक बड़ा केंद्र बनेगा.

कौन हैं कल्कि भगवान

भगवान विष्णु के 10 अवतार की मान्यता हिंदुओं में है. इसके अनुसार, विष्णु के 10वें और अंतिम अवतार भगवान कल्कि हैं. जिनका धरती पर आगमन होना है. कलियुग के अंत में भगवान कल्कि धरती पर आएंगे. कल्कि धाम मंदिर की बात करें तो आचार्य प्रमोद कृष्णम का सार्वजनिक जीवन पूरी तरह से कल्कि भगवान के आसपास ही घुमता है. वर्ष 1990 में उत्तर प्रदेश के संभल में उन्होंने कल्कि फाउंडेशन की स्थापना की. इसके बाद ही वर्ष 1996 में कल्कि धाम की स्थापना प्रमोद कृष्णम द्वारा की गई. गौरतलब है कि इसी धाम में पीएम मोदी ने 19 फरवरी, 2024 को कल्कि मंदिर की आधारशिला रखी है. इसके बाद से इसका निर्माण तेजी से जारी है.

क्यों छोड़ा था कांग्रेस का साथ?

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से चुनाव लड़ा था. वह राजनाथ सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे थे, जबकि इस चुनाव में SP की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मैदान में थीं. बावजूद इसके करीब 1.80 लाख वोट लाकर प्रमोद कृष्णम तीसरे स्थान पर रहे थे. वर्ष 2024 की शुरुआत में ही प्रमोद कृष्णम कांग्रेस से मोह भंग होना शुरू हो गया. बगावत के सुर तेज होने लगे तो उन्हें कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस से निकाले जाने पर इसे मुक्ति बताया था. 

कांग्रेस ने निकाला तो BJP में हुए शामिल

गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) में थे. इस दौरान वह टीवी न्यूज चैनलों में बतौर कांग्रेस प्रवक्ता भाग लेते थे और पार्टी का पक्ष जोरदार तरीके से रखते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह वर्ष 1980 के दशक में राजीव गांधी से मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. वह लगातार पार्टी में बने रहे. फरवरी 2024 में अनुशासनहीनता और पार्टी-विरोधी बयानों के कारण प्रमोद कृष्णम को निष्कासित किया गया, जिसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

बढ़ते प्रदूषण के बीच पर्यावरण हितैषी पौधों पर ग्रीनवेज नर्सरी दे रही है भारी छूट

नई दिल्ली, दिसंबर 31: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर…

Last Updated: January 2, 2026 12:35:07 IST

Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: जानें इंजन, माइलेज और फीचर्स की पूरी तुलना

Maruti Suzuki Victoris vs Honda City eHEV: देखें, आपके परिवार के लिए कौन-सी गाड़ी बेहतर…

Last Updated: January 2, 2026 11:54:31 IST

मंगलसूत्र में काली मोतियों का क्यों होता है उपयोग? सदियों पुरानी परंपरा का महत्व जानकर हैरान हो जायेंगे आप!

मंगलसूत्र में काले मोतियों का विशेष महत्व है, जो भारतीय परंपरा में सुहागिन महिलाओं के…

Last Updated: January 2, 2026 11:57:11 IST

Ikkis Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ‘इक्कीस’ ने किया शानदार कलेक्शन! धुरंधर के सामने रही खड़ी, TMMTMTTM को दी तगड़ी टक्कर

Ikkis Box Office Collection Day 1: अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' थिएटर पर रिलीज हो…

Last Updated: January 2, 2026 11:52:42 IST