बता दें कि, इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह उन कॉन्टैक्ट्स से चैट करने की याद दिलाता है, जिन्हें यूजर गलती से भूल गया है। इससे यूजर्स के लिए एक-दूसरे से जुड़े रहना भी आसान हो जाएगा। आमतौर पर यह सभी उपयोगकर्ता सीमित संख्या में संपर्कों के साथ ही चैट करते हैं। इन यूजर्स का नाम चैट लिस्ट में सबसे ऊपर रहता है, जिससे न चाहते हुए भी दूसरे कॉन्टैक्ट छूट जाते हैं।

WhatsApp new feature
Usa Arizona Court: अमेरिकी राज्य में गर्भपात पर लगी रोक, उल्लंघन पर डॉक्टर को होगी इतने साल की जेल
व्हाट्सएप बीटा में नया फीचर
WABetaInfo ने iOS 24.8.10.70 के लिए व्हाट्सएप बीटा में इस नए फीचर को देखा है। यह अपडेट टेस्ट फ़्लाइट ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी ने यह फीचर अभी सिर्फ उन बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है जो टेस्ट फ्लाइट ऐप से iOS के लिए WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करेंगे। उम्मीद है कि, कंपनी बीटा टेस्टिंग के बाद इसे iOS के ग्लोबल यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर देगी। इस शानदार फीचर के लिए एंड्रॉइड यूजर्स को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
फोटो गैलरी तक पहुंचने का नया फिचर्स
WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने भी जानकारी दी है, जिसमे व्हाट्सएप अब यूजर्स को चैट बार के बगल में फोन की फोटो गैलरी तक पहुंचने का शॉर्टकट दे रहा है। फोटो गैलरी तक पहुंचने के लिए आपको यहां एक ‘+’ आइकन दिखाई देगा। कंपनी ने यह फीचर अभी iOS 24.7.75 के लिए WhatsApp में उपलब्ध कराया है। धीरे-धीरे यह इस ओएस के सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। कंपनी इसे जल्द ही एंड्रॉइड के लिए भी जारी कर सकती है।
Maidaan की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए फिल्मी सितारे, ग्लैमर से रात रंगीन