होम / Asia Cup 2023, PAK vs IND Live: बारिश की वजह से आज आगे नहीं बढ़ सका मुकाबला, कल रिजर्व डे में खेला जएगा मैच

Asia Cup 2023, PAK vs IND Live: बारिश की वजह से आज आगे नहीं बढ़ सका मुकाबला, कल रिजर्व डे में खेला जएगा मैच

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 10, 2023, 10:11 pm IST

India News (इंडिया न्यूज),Asia Cup2023, PAK vs IND Live: एशिया कप के सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आज ( 10 सितंबर) को आमने-सामने थे। टॉस जीत कर पाकिस्तान ने गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकासान 147 रन बना ली थी। इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा। जिसके बाद दुबारा खेल शुरु नहीं हो सका। हालाकि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया था। अब मैच को कल (11 सितंबर) को जहां रुका था, वहां से आगे बढ़ाया जाएगा।



मैच से जुड़ी हर खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें..


08:50 PM, 10-SEP-2023

बारिश के कारण आज नहीं हुआ मैच, रिजर्व डे में खेला जएगा मैच

बारिश की वजह से मैच 24.1 ओवर के आगे नहीं बढ़ पाया। अब मैच रिजर्व डे में खेला जएगा। कल मैच 24.1 ओवर के आगे बढ़ेगा। भारत के बल्लेबाज कोहली और राहुल यही से मैच को आगे बढ़ायेंगे।


08:00 PM, 10-SEP-2023

साढ़े आठ बजे अंपायर्स दोबारा करेंगे मैदान का निरीक्षण 

साढ़े आठ बजे अंपायर्स दोबारा मैदान का निरीक्षण करेंगे। अंपायर्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रात नौ बजे से मैच शुरू होगा। अगर नौ बजे शुरू हुआ तो 34-34 ओवर्स का मैच होगा। यानी टीम इंडिया 10 और ओवर खेलेगी।


07:55 PM, 10-SEP-2023

साढ़े सात बजे निरीक्षण करेंगे अंपायर्स

अंपायर्स शाम साढ़े सात बजे पिच का निरीक्षण करेंगे। मैदान गीला है और ऐसे में अंपायर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। आज 20 ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम रात 12 बजे है। इसे साढ़े 10 से बढ़ाकर 12 बजे किया गया है। यानी 90 मिनट बढ़ाया गया है। ऐसे में टीम इंडिया बल्लेबाजी नहीं कर पाएगी और डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल होगा। अंपायर्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी बातचीत की।


04:55 PM, 10-SEP-2023

बारिश के वजह से रुका मैच

बारिश ने एक बार भारत-पाकिस्तान के मैच में खलल डाल दिया है। इससे पहले हुए भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भी बारिश ने खलल डाला था। जिसकी वजह से मैच को पहली पारी की वजह से रद्द करना पड़ा था। भारत ने अभी तक 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिया है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रिज पर बने हुए हैं।


04:27 PM, 10-SEP-2023

भारत का दूसरा विकेट गिरा

दो ओवरों में भारत के दो विकेट गिर चुके हैं रोहित शर्मा के बाद अब सेट बल्लेबाज शुभन गिल भी अपना विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दे बैठे।उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शाबाद खान के हाथों कैच कराया।


04:21 PM, 10-SEP-2023

भारत का पहला विकेट गिरा

शानदार खेल का प्रर्दशन कर रहे रोहित शर्मा 56 रन बनाकर अपना विकेट खो दिए। यह विकेट शादाब खान ने लिया


04:10 PM, 10-SEP-2023

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक 

15 ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 115 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने शादाब खान की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले नेपाल के खिलाफ उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए थे। फिलहाल रोहित 46 गेंदों में 55 रन और शुभमन गिल 44 गेंदों में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।


03:59 PM, 10-SEP-2023

शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा पहला अर्धशतक

शुभमन गिल ने 37 गेंदों में वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 96 रन है। शुभमन 37 गेंदों में 50 रन और कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंदों में 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित ने 13वें ओवर में शादाब की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया। शादाब के 13वें ओवर से 19 रन आए।


03:42 PM, 10-SEP-2023

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 50 के पार

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। नौ10ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 67 रन बना लिए हैं। दोनों ओपनर आसानी से रन बना रहे हैं। वहीं पाकिस्तन के गेंदबाज पहली विकेट के तलाश में हैं।


 

02: 35AM, 10 -SEP-2023

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।


02: 35AM, 10 -SEP-2023

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।


02: 30AM, 10 -SEP-2023

पाकिस्तान ने जीता टॉस

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।


02: 29AM, 10 -SEP-2023


दोनों टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, सऊद शकील।

 


 

ये भी पढ़ें – 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Hrithik और Ranbir ने इस तरह किया अपनी पार्टनर का भिड़ से बचाव, देखें वीडियो -Indianews
West Bengal: पश्चिम बंगाल के एक मकान में लगी भीषण आग, राहत कार्यों में जुटे अग्निशमन कर्मचारी
Tornadoes: ओक्लाहोमा में बवंडर का तांडव, 4 लोगों की मौत; अलर्ट जारी- indianews
Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे पर कांग्रेस के उदित राज ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा-Indianews
Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब घर बैठे खरीद सकेंगे जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट-Indianews
International Dance Day 2024: हेल्दी हार्ट से वजन घटाने तक, ये हैं डांस करने के अद्भुत फायदे -Indianews
Supreme Court: ईडी के गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई-Indianews
ADVERTISEMENT