Hindi News / Indianews / Big Success To Iit Madras Student Pawan Davuluri Appointed New Chief Of Microsoft Windows India News471971

Microsoft Windows New Chief: IIT मद्रास छात्र पवन दावुलुरी के नाम बड़ी सफलता, Microsoft Windows के नए चीफ नियुक्त

India News (इंडिया न्यूज़), Microsoft Windows New Chief: विश्व के सभी बड़ी कंपनियों का नेतृत्व भारतीयों के हाथ में है। इसी क्रम में आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में नई जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि, Microsoft के Windows और Surface का […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Microsoft Windows New Chief: विश्व के सभी बड़ी कंपनियों का नेतृत्व भारतीयों के हाथ में है। इसी क्रम में आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने वाले पवन दावुलुरी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में नई जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि, Microsoft के Windows और Surface का पवन दावुलुरी को नया प्रमुख बनाया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी Panos Panay के पास थी। अमेजन में शामिल होने के लिए पिछले साल ही पनोस पनोय ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का पद छोड़ दिया था। अब पवन विंडोज के साथ ही सरफेस की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

पवन दावुलुरी को मिली बड़ी सफलता

बता दें कि, पनोस पनोय के अमेजन में शामिल होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस ग्रुप्स को 2 अलग-अलग प्रमुखों के हवाले कर दिया था।परंतु अब कंपनी ने दोनों जिम्मेदारी पवन को दे दी है। जानकारी के अनुसार, पवन दावुलुरी आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएशन कर चुके हैं। वहीं माइक्रोसॉफ्ट में पवन पिछले 23 सालों से काम कर रहे हैं। यहां से ग्रेजुएशन के बाद पवन दावुलुरी ने मेरीलैंड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की। जिसके बाद से ही ये माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ गए. बताया जा रहा है कि दावुलुरी अब कंपनी में राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे.

मराठी गया तेल लगाने…. भाषा विवाद के बीच अब महाराष्ट्र में नया विवाद गरमाया, MNS ने छेड़ दी नई जंग

Microsoft Windows New Chief

Apple की बड़ी तैयारी AI फीचर्स के साथ लॉन्च होगी iPhone 16, जानें डिटेल्स

ऐसे मिली उनके नियुक्ति की जानकारी

दरअसल, पवन दावुलुरी की पोस्ट के बारे में माइक्रोसॉफ्ट के हेड और एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस का पद संभालने वाले राजेश झा के इंटरनल लेटर से जानकारी हासिल हुई। इंटरनल लेटर में पवन दावुलुरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कंपनी ने पवन दावुलुरी की माइक्रोसॉफ्ट में नियुक्ति का फैसला किया है। इसके अलावा मेल में कहा गया है कि पवन दावुलुरी के पद संभालने से हम नये एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड के उपकरणों के निर्माण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में सक्षम होंगे। इस टीम को पवन हेड करेंगे और मुझे रिपोर्ट करेंगे।

Paytm से अब बढ़ सकती है PhonePe और Gpay की मुश्किल, ये बड़ा फैसला आया सामने

Tags:

Breaking India NewsIIT MadrasIndia newsindia news latestMicrosofttech news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue