CAT Scorecard 2025 Released: बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को आईआईएम कोझिकोड (Indian Institute of Management) CAT 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
CAT 2025 result released
CAT Scorecard 2025 Released: आईआईएम कोझिकोड (Indian Institute of Management) CAT 2025 का रिजल्ट बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को जारी कर दिया गया है. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. कैट 2025 परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को देश भर के कई टेस्ट सेंटर्स पर तीन स्लॉट में आयोजित हुई थी. रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सेक्शन वाइज स्केल्ड स्कोर, ओवरऑल ल्ड स्कोर और संबंधित पर्सेंटाइल के बारे में जान सकते हैं. ये स्कोर एडमिशन प्रोसेस के अगले चरणों, जिसमें लिखित योग्यता परीक्षा (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD), और पर्सनल इंटरव्यू (PI) शामिल हैं. इसी आधार पर कैंडिटेड सेलेक्ट किए जाएंगे. देश के 21 आईआईएम के साथ सैकड़ों टॉप एमबीए कॉलेज कैट स्कोर का इस्तेमाल एमिशन के लिए करते हैं. सभी कॉलेज अपनी-अपनी कटऑफ जारी करते हैं. उम्मीदवारों को उनके पर्सेंटाइल के आधार पर WAT और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
CAT 2025 के नतीजे आने के बाद MBA की यात्रा का अगला चरण प्रारंभ होगा. IIM और दूसरे भाग लेने वाले संस्थान स्कोर, एकेडमिक रिकॉर्ड और काम के अनुभव के आधार पर अपनी शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे. शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को अगले चरण में लिखित योग्यता टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू का सामना करना पड़ेगा. कुल मिलाकर आने वाले राउंड में सफलता ही तय करेगी कि कौन टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में पसंदीदा सीट हासिल करता है.
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…
Neelam Giri Top 5 Bhojpuri Songs: भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी हमेशा अपने लटके-झटको से सभी…
Flop Film-Inspired Shah Rukh Khan Superhit Films: वो सुपर फ्लॉप फिल्म जीसका आइडिया चुराकर मेकर्स…
Peepal Tree Significance: पीपल का पेड़ पूजा पाठ के लिए क्यों खास माना जाता? और…