Hindi News / Indianews / Cm Yogi On Sambhal Cm Yogi Said That What Babur Did 500 Years Ago Is Happening In Bangladesh And Sambhal Today The Nature And Dna Of These Incidents Are The Same

भगवान राम की नगरी में मुगल शासक बाबर ने किया था ये कांड? CM Yogi ने खोली पोल, मस्जिद विवाद पर फट बड़े 'बाबा'

CM Yogi On Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि 500 ​​साल पहले बाबर ने जो किया, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CM Yogi On Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि 500 ​​साल पहले बाबर ने जो किया, वही आज बांग्लादेश और संभल में हो रहा है। इन घटनाओं की प्रकृति और डीएनए एक ही है। उन्होंने कहा कि संभल और बांग्लादेश की घटनाएं एक जैसी हैं और दोनों घटनाओं में शामिल लोगों का डीएनए एक ही है। बता दें कि, सीएम ने यह बयान अयोध्या में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

‘500 साल पहले अयोध्या कुंभ में…’- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन के मौके पर कहा कि याद कीजिए 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में बाबर के आदमी ने क्या किया था। संभल में भी यही हुआ, बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों की प्रकृति और डीएनए एक ही है। अगर कोई यह मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी आपको सौंपने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने का पूरा इंतजाम कर रखा है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग ये बातें कह रहे हैं, उनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी विदेशों में संपत्ति है। अगर यहां कोई संकट आया, तो वे भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहीं छोड़ देंगे।

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

CM Yogi On Sambhal: CM योगी का बांग्लादेश और संभल हिंसा पर बड़ा बयान

फडणवीस, शिंदे या पवार! दौलत-शोहरत के मामले में कौन किससे आगे, जानिए किसके बैंक खाते में है कितना पैसा?

राम मनोहर लोहिया का जिक्र किया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया जी ने कहा था कि जब तक भारत की आस्था तीनों देवताओं भगवान श्री राम, श्री कृष्ण तथा भगवान शिव के प्रति रहेगी, तब तक कोई भी भारत का अहित नहीं कर सकेगा। ये समाजवादी लोहिया जी के नाम पर राजनीति तो करेंगे, लेकिन लोहिया जी के एक भी आदर्श को अपने जीवन में नहीं अपनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं। सीएम योगी ने आगे कहा कि हमने भगवान श्री राम को अपना आदर्श माना है, यदि हम भगवान के उच्च आदर्शों से कोई प्रेरणा ले सकें, तो हमारा जन्म तथा जीवन दोनों धन्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस किसी के मन में भगवान राम तथा मां जानकी के प्रति श्रद्धा व भक्ति नहीं होगी, चाहे वह कितना भी प्रिय क्यों न हो, उसे कट्टर शत्रु की तरह त्याग देना चाहिए।

‘मोदी और अडानी एक हैं’…संसद में राहुल और प्रियंका ने किया खास तरह से विरोध, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर

Tags:

Bangladesh newsCM Yogi Adityanathcm yogi on sambhalIndia newsindianewslatest india newsNewsindiaSambhal NewsSambhal violencetoday india newsUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue