Categories: देश

कांग्रेस बना रही है शकील अहमद के घर पर हमले का प्लान? पूर्व सांसद ने किया बड़ा दावा; WhatsApp ग्रुप चैट में हैरान करने वाला खुलासा

Shakeel Ahmed: राहुल गांधी को 'डरपोक' बताने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने दावा किया है कि कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर उनके पटना और मधुबनी आवास पर हमला हो सकता है.

Shakeel Ahmed: पूर्व कांग्रेस सांसद शकील अहमद ने सोमवार को दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. इससे कुछ दिन पहले उन्होंने सीनियर लीडर राहुल गांधी को ‘डरपोक’ (कायर) और इनसिक्योर पॉलिटिशियन कहा था.बिहार से तीन बार विधायक और दो बार सांसद रहे शकील अहमद ने कहा कि उन्हें कांग्रेस के कुछ साथियों ने “गुप्त रूप से” जानकारी दी है कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मंगलवार को पटना और मधुबनी स्थित उनके घरों पर हमला करने का आदेश दिया है. यह हमला उनके पुतले जलाने के बहाने किया जा सकता है.

उन्होंने X पर लिखा, “यह डेमोक्रेसी के उसूलों के खिलाफ है.” एक अलग पोस्ट में उन्होंने एक WhatsApp ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें एक व्यक्ति ने ग्रुप के दूसरे मेंबर्स से राहुल गांधी के खिलाफ बोलने पर अहमद के पुतले जलाने के लिए कहा था. मंगलवार को NDTV से बात करते हुए, अहमद ने कहा कि उन्हें कांग्रेस में उनके दोस्तों से कई फोन कॉल आए जिन्होंने उन्हें बताया कि पार्टी वर्कर्स को उन पर हमला करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि उनकी राय गलत हो सकती है, लेकिन उन्हें इसे जाहिर करने का पूरा हक है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व जनरल सेक्रेटरी ने यह भी कहा कि यह बहुत साफ है कि इस ऑर्डर के पीछे गांधी थे.

गांधी को कहा डरपोक

पिछले शनिवार को अहमद ने गांधी को ‘डरपोक’ कहा था और दावा किया था कि वह पार्टी में सिर्फ उन युवा नेताओं को प्रमोट कर रहे हैं जो उनकी तारीफ करते हैं. अहमद जिन्होंने 2025 में बिहार असेंबली चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी, ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी, उन सीनियर नेताओं की मौजूदगी में खुद को असहज महसूस करते हैं जिनकी पब्लिक में अच्छी पकड़ है. उन्होंने गांधी को “तानाशाह” और “गैर-लोकतांत्रिक” भी कहा और दावा किया कि वह कांग्रेस में सीनियर साथियों की नहीं सुनते.

उन्होंने कांग्रेस प्रेसिडेंट रहते हुए उत्तर प्रदेश में अमेठी सीट हारने के लिए भी गांधी की आलोचना की और कहा कि वह अपने रवैये के कारण वह सीट भी नहीं जीत सके जिसे कभी उनके पुरखों और परिवार ने संभाला था. अहमद ने न्यूज़ एजेंसी PTI से कहा, “राहुल गांधी एक डरपोक और इनसिक्योर इंसान हैं. उन्हें किसी भी ऐसे इंसान के सामने ‘बॉस वाली फीलिंग’ नहीं आती जो उनसे सीनियर हो या जिसे बड़ा पब्लिक सपोर्ट हो. वह ऐसे किसी भी इंसान के साथ अनकम्फर्टेबल महसूस करते हैं और इसलिए डिक्टेटर हैं, डेमोक्रेटिक नहीं.”

गांधी को “एक्सपोज” कर दिया है-BJP

BJP के नेशनल स्पोक्सपर्सन शहजाद पूनावाला ने कहा, “शकील अहमद ने राहुल गांधी को एक्सपोज कर दिया है. राहुल गांधी दिखाते रहते हैं कि वह सबसे टॉलरेंट और डेमोक्रेटिक इंसान हैं, लेकिन असलियत कुछ और है. वह सबसे डिक्टेटर हैं और उनकी वही इमरजेंसी वाली सोच है जो इंदिरा गांधी की थी.”

कांग्रेस ने शकील अहमद को लेकर कही ये बात

कांग्रेस लीडर मणिकम टैगोर ने राहुल गांधी के खिलाफ शकील अहमद की बातों पर पलटवार किया और उन्हें ‘धोखेबाज’ और ‘जयचंद’ कहा. टैगोर ने रविवार को X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं हैरान नहीं हूं. बस एक बार फिर दुखी हूं कि जब हिम्मत सबसे लंबे रास्ते पर चलती है तो धोखा कैसे ज़ोरदार हो जाता है.”

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कांग्रेस को एकता की ज़रूरत है, शकील अहमद जैसी आवाज़ों ने उसी नेता पर हमला करना चुना है जिसने “नफ़रत को हराने और प्यार फैलाने” के लिए 4,000 किलोमीटर से ज़्यादा पैदल यात्रा की, और “भारत को न्याय और सम्मान से फिर से जोड़ने” के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ज़रिए 6,000 किलोमीटर की यात्रा की.

लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप टैगोर ने कहा, “साफ़ कह दूँ: ये हमले आइडियोलॉजी या चिंता के बारे में नहीं हैं. ये TV टाइम, रेलिवेंस और नए मालिकों को खुश करने के बारे में हैं. यह नया नहीं है, लेकिन यह धोखेबाज़ों का एक नया बैच है. कुछ मोदी सरकार में मंत्री हैं, कुछ MP हैं, एक तो मौजूदा CM (चीफ़ मिनिस्टर) भी हैं, कई बेरोज़गार हैं जो पार्टी बदल चुके हैं. जयचंदों के 2026 बैच में आपका स्वागत है.” उत्तर भारत की लोककथाओं में जयचंद नाम ‘गद्दार’ शब्द का दूसरा नाम बन गया, क्योंकि कहानी यह है कि जयचंद, जो पहले हिंदू राजा थे, ने विदेशी हमलावरों का साथ दिया और राजा पृथ्वीराज चव्हाण को धोखा दिया.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…

Last Updated: January 27, 2026 23:04:31 IST