Categories: देश

20 हजार फीट पर एक्स-नेवी ऑफिसर की रोमांचक फोटोग्राफी! मौत को मात देने वाला Video वायरल

इंडियन नेवी के पूर्व ऑफिसर कैप्टन नवतेज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वे 10,000 से 20,000 फीट की ऊंचाई पर एरियल फोटोग्राफी करते दिख रहे है. जहां हवा बहुत तेज थी और हालात बहुत मुश्किल थे.

कैप्टन सिंह बताते है कि शूट के दौरान जिस मिलिट्री एयरक्राफ्ट में वे थे. उसे डीप्रेशराइज किया गया था. यानी एयरक्राफ्ट के अंदर हवा का प्रेशर बाहर की हवा के बराबर कर दिया गया था. ऐसा इसलिए किया गया ताकि एयरक्राफ्ट का बड़ा दरवाजा सुरक्षित रूप से खोला जा सके और फोटोग्राफी किया जा सके.

ऑक्सीजन कम, बहुत ज़्यादा ठंड

जैसे ही दरवाजा खुला लगभग 300 नॉट्स या लगभग 555 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा उनके चेहरे और शरीर से टकराने लगी. हवा इतनी तेज थी कि उन्हें लगा जैसे कोई तूफान सीधे उन पर आ गिरा हो. उन्होंने इस अनुभव को ट्रेन से उतरने जैसा बताया है. लेकिन उससे कही ज्यादा खतरनाक इस तेज हवा में खड़ा होना बहुत मुश्किल था और कैमरा संभालना तो और भी ज्यादा मुश्किल था.

कैमरे का एक बटन दबाना भी एक चैलेंज बन गया था

सेफ्टी के लिए कैप्टन सिंह को प्लेन से पूरे शरीर के हार्नेस एक स्टील कैराबिनर और एक भारी रस्सी जैसे तार से बांधा गया था. इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन लेवल कम होता है, इसलिए उन्हें एक्स्ट्रा ऑक्सीजन दी गई. टेम्परेचर भी बहुत कम था, जिससे उनके हाथ सुन्न हो गए थे. जिससे कैमरे के छोटे बटन दबाना भी मुश्किल हो रहा था. एयरक्राफ्ट के शोर, ठंडी हवा और शरीर से टकराती तेज हवाओं के बीच फोटो खींचना एक बहुत बड़ा फिजिकल और मेंटल स्ट्रगल था.

Viral Video

कैप्टन सिंह ने इस पूरे एक्सपीरियंस को “नेचर की ताकत और स्पीड के खिलाफ लड़ाई” बताया है. उन्होंने कहा कि जब प्लेन तेज स्पीड से उड़ रहा था और दरवाज़ा खुला, तो उन्हें लगा कि वह अब फोटोग्राफर नहीं रहे, बल्कि एक छोटा सा पार्टिकल हैं जो तूफान से लड़ रहा है.

हवा इतनी तेज थी कि उनका चेहरा दुख रहा था, उनकी आंखें नहीं खुल पा रही थीं और सांस लेना मुश्किल हो रहा था. फिर भी, उन्हें कैमरा स्टेबल रखना था और सही समय पर शटर दबाना था.

वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी तारीफ की. एक यूजर ने लिखा कि इसी तरह की कोशिश उनकी फोटो को इतना खास बनाती है. एक और ने मज़ाक में कहा कि उन्हें भी ऐसा ही अनुभव हुआ है, लेकिन उनके कॉन्टैक्ट लेंस उड़ जाते है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Recent Posts

80 साल के ताऊ-ताई ने ‘घूंघट’ और ‘धोती’ में मचाया गर्दा, धमाकेदार डांस देख हर कोई बोला: क्या एनर्जी है

Taau Taai Dance: सोशल मीडिया पर 80 साल के ताऊ-ताई का धमाकेदार डांस वीडियो आग…

Last Updated: December 6, 2025 12:41:39 IST

62 की उम्र में दूसरी शादी! Sanjay संग Mahima ने रचाया ब्याह, फैंस बोले: प्रमोशम का लिहाज नहीं

Sanjay- Mahima Wedding: 62 साल के संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महिमा चौधरी(Mahima Choudhary) का…

Last Updated: December 6, 2025 12:22:04 IST

Reception बना ‘वेबिनार’! Indigo के कारण दूल्हा-दुल्हन हुए ऑनलाइन, मेहमानों ने वीडियो कॉल पर दिए आशीर्वाद

Couple Attending Their Reception Online: इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट देरी के कारण एक अनोखा मामला…

Last Updated: December 6, 2025 12:21:55 IST

सिर्फ एक झलक और हंगामा! Aditi Rao Hydari के ट्रेडिशनल अंदाज ने लगाई आग, हर कोई हुआ ‘एलिगेंस’ का दीवाना

Aditi Rao In Traditional: सिर्फ एक झलक ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया अदिति रओ…

Last Updated: December 6, 2025 11:49:06 IST