इंडिया न्यूज, कोलकाता:
Fire In Leather Warehouse At Kolkata पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक जगह चमड़े के गोदाम में कल शाम से लगी आग अब तक नहीं बूझ पाई है। आग ने चमड़े के कारखाने को भी चपेट में ले लिया है। घटना राजधानी के तंगरा की है। दमकल की 15 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं, पर आग शुरू हुए 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कारखाने व गोदाम में कई जगहों से आग की लपटें उठ रही हैं।
Fire In Leather Warehouse At Kolkata
अधिकारिक जानकारी के अनुसार आग बुझाने में लगे दमकल विभाग के दो कर्मचारी झूलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। पास की एक इमारत में भी आग फैल गई और एहतियातन इमारत को खाली करा लिया गया है। इसके अलावा आसपास के मकान भी खाली करवा लिए गए हैं।
एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया तीन माहेर अली लेन पर चमड़े कारखाना है। कारखाने वाली इमारत में कल शाम करीब साढ़े छह बजे आग लगी थी और अब तक पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है, या नहीं। दमकल विभाग व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी लगातार मौके पर बचाव कार्य में जुटे हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook