होम / HP LAPTOPS: HP ने भारत में लॉन्च किए तीन नए गेमिंग लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत

HP LAPTOPS: HP ने भारत में लॉन्च किए तीन नए गेमिंग लैपटॉप, जानिए क्या है कीमत

Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 24, 2023, 4:02 am IST

India News, इंडिया न्यूज़,HP LAPTOPS: आज के समय में लैपटॉप हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। वहीं आज के इस यूग में युवाओं के बीच गेमिंग लैपटॉप का अलग क्रेज है। जिसके बाद HP ने भारतीय बाजार में नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं जिनमें HP Victus 16 (2023), Omen 16 (2023) और Omen Transcend 16 शामिल हैं। जिसके बारे में HP का कहना है कि, ये तीनों लैपटॉप गेमर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले हैं। HP के इन तीनों लैपटॉप 13th-Gen Intel प्रोसेसर के साथ आते हैं। ग्राफिक्स के लिए Nvidia RTX 4000 सीरीज का GPU दिया गया है।

HP Victus 16 (2023) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Victus 16 में 16.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसके साथ 100 फीसदी RGB कलर गेमट मिलता है। इस लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर के साथ GeForce RTX 4060 मोबाइल जीपीय मिलता है। इसमें कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। लैपटॉप में IR थर्मोपाइल सेंसर है। Victus 16 (2023) में तीन USB-A पोर्ट, एक टाईप-सी पोर्ट है जिसके साथ PD का सपोर्ट है। इसमें हेडफोन जैक और मल्टी फॉर्मेट SD मीडिया कार्ड रीडर है। ग्राहकों को एक महीने के लिए Xbox Game पास भी फ्री में मिलता है। इसके साथ 83Wh की बैटरी, 16 जीबी DDR5 रैम, 512 जीबी SSD, HD वेबकैम और डुअल स्पीकर है। इस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये है।

HP Omen 16 (2023) की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Omen 16 (2023) काफी हद तक Victus (2023) जैसा ही है लेकिन कुछ डिजाइन थोड़ी अलग है। इसे हेवी गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें भी 16.1 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन QHD और रिफ्रेश रेट 240Hz है। एचपी ने स्क्रीन के साथ बेहतर HDR और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो का वादा किया है। इसमें फुल एचडी कैम है। इसके अलावा इसमें 13th-Gen Intel Core i7 प्रोसेसर, RTX 4050 GPU, 32जीबी DDR5 रैम, 1 टीबी स्टोरेज है। HP Omen 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,04,999 रुपये है।

HP Omen Transcend 16 (2023) की विषेशता

Omen Transcend 16 (2023) एक हल्का लैपटॉप है। इसमें GeForce RTX 4070 सीरीज के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा HP Omen Transcend 16 लैपटॉप में 13th-Gen Intel Core i9-13900HX प्रोसेसर है। इसका कुल वजन 2.1kg है। इसमें 97Wh की बैटरी है और इसमें भी कूलिंग सिस्टम है। इसमें दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, Wi-Fi 6e का सपोर्ट है। HP Ome Transcend 16 (2023) की शुरुआती कीमत 1,59,999 रुपये है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT