होम / भारत ने UN में इस विषय पर पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- अल्पसंख्यकों का हर तरह हो रहा उत्पीड़न

भारत ने UN में इस विषय पर पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- अल्पसंख्यकों का हर तरह हो रहा उत्पीड़न

Rajesh kumar • LAST UPDATED : February 29, 2024, 7:33 am IST

India News (इंडिया न्यूज), UN: भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की खराब हालत की कड़ी आलोचना की है। कहा कि देश (पाकिस्तान) भारत में सम्मान और आराम से रहने वाले अल्पसंख्यकों की स्थिति पर दुष्प्रचार कर रहा है, जहां अल्पसंख्यकों पर हर स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से अत्याचार किया जाता है।

जवाब के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत की प्रथम सचिव अनुपमा सिंह ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में यह बात कही है। उन्होंने कहा, जिस तरह से पाकिस्तान ने अपने प्रचार के समर्थन में झूठ का इस्तेमाल किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह अंतरराष्ट्रीय मंच का भी दुरुपयोग है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग

प्रथम सचिव ने कहा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं। वहां भारतीय संविधान के अनुरूप सामाजिक एवं आर्थिक विकास कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। हाल के वर्षों में इन कार्यक्रमों से वहां के लोगों को लाभ हुआ है और उनका जीवन खुशहाल हो गया है। पाकिस्तान को भारत के बारे में दुष्प्रचार करना बंद कर देना चाहिए और अपने नागरिक अल्पसंख्यकों की स्थिति सुधारने और उन्हें उनके वास्तविक अधिकार देने के लिए काम करना चाहिए।

Also Read: 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT