Indian Railway News
Indian Railway News: एक से दूसरे शहर जाना है या फिर एक राज्य से दूसरे राज्य, लोगों की पहली प्राथमिकता भारतीय रेलवे ही होती है. ना तो ट्रैफिक जाम का अधिक झंझट और ना ही अन्य कोई टेंशन. त्योहारों और शादी के सीजन में रेलवे की ट्रेनों में थोड़ी दिक्कत जरूर होती है. शादियों के सीजन के साथ-साथ त्योहारों के मद्देनर भारतीय रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन सेवाओं का सबसे बड़ा हिस्सा पश्चिमी रेलवे को आवंटित किया गया है. इसके तहत 26 विशेष ट्रेनों के लिए 226 स्वीकृत ट्रिप शामिल हैं, जिनमें से 72 पहले ही अधिसूचित की जा चुकी हैं. इसकी जानकारी भी साझा की गई है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और नए साल की यात्रा अवधि के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से निपटने के लिए देश भर में सैकड़ों अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं चलाने की एक बड़ी योजना शुरू की है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में रेलवे की ओर से 650 अतिरिक्त ट्रेन ट्रिप चलाई जाएंगीं. इसका मकसद भीड़ कम करना और घर जाने वाले या छुट्टियों के लिए यात्रा करने वाले लोगों को सुगम यात्रा प्रदान करना है.
उत्तर पूर्वी रेलवे ने छह स्वीकृत ट्रिप को कवर करने वाली दो विशेष ट्रेनों का प्रस्ताव दिया है, हालांकि अभी तक कोई भी अधिसूचित नहीं की गई है, जबकि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने चार स्वीकृत ट्रिप के साथ दो ट्रेनों की योजना बनाई है, जिनमें से सभी पहले ही अधिसूचित की जा चुकी हैं. उधर पश्चिमी रेलवे ने अपना पहला डिजिटल लाउंज और को-वर्किंग स्पेस शुरू किया है, जिसने हाल ही में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू किया है.
भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 138 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जिसमें 650 ट्रिप शामिल हैं जिन्हें पहले ही प्रस्तावित और स्वीकृत किया जा चुका है. इसके मुताबिक, इनमें से अब तक 244 ट्रिप आधिकारिक तौर पर अधिसूचित की जा चुकी हैं. रेलवे मंत्रालय ने कहा कि भारी यात्री यातायात की उम्मीद में नौ रेलवे ज़ोन में विशेष ट्रेन संचालन आयोजित किया गया है. पश्चिमी रेलवे को सबसे बड़ा हिस्सा आवंटित किया गया है, जिसमें 26 विशेष ट्रेनों के लिए 226 स्वीकृत ट्रिप शामिल हैं, जिनमें से 72 पहले ही अधिसूचित की जा चुकी हैं. उधर, मध्य रेलवे 18 विशेष ट्रेनें चला रहा है, जिनमें 118 स्वीकृत ट्रिप हैं, जिनमें से 76 अब यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं. रेलवे अधिकारियों की मानें तो इससे देशभर के लोगों को ट्रेन में सफर के दौरान सहूलियत मिलेगी.
दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि 34 स्वीकृत ट्रिप के लिए 26 ट्रेनों की योजना बनाई है, जिनमें से 26 ट्रिप आज तक अधिसूचित की जा चुकी हैं. उधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 82 स्वीकृत ट्रिप के लिए 12 ट्रेनें चलाएगा, जिनमें से 24 अधिसूचित की जा चुकी हैं. दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने 42 स्वीकृत ट्रिप के साथ 20 ट्रेनों की योजना बनाई है, जिनमें से 28 पहले ही अधिसूचित की जा चुकी हैं.
उधर, उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में, उत्तर पश्चिमी रेलवे 72 स्वीकृत ट्रिप के लिए 14 ट्रेनें चलाएगा, जिनमें से छह अब तक अधिसूचित की जा चुकी हैं. यहां पर बता दें कि उत्तरी रेलवे ने 66 स्वीकृत ट्रिप के साथ 18 ट्रेनों की योजना बनाई है, जिनमें से आठ की घोषणा की जा चुकी है.
Purnima 2026 Calendar: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल आमतौर पर बारह पूर्णिमा होती हैं.…
हाल ही में करीना कपूर खान अपने बेटों के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन में…
Lionel Messi Visits Vantara: दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार लियोनेल मेसी( Lionel Messi) हाल…
IND vs SA: संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में मौका…
Astrology Alert: इस साल, 20 दिसंबर 2025 को, एक अशुभ ग्रह योग बन रहा है…
India Technology Strategy: टेक्नोलॉजी के जरिए भारत अब चीन के दबदबे को चुनौती देने की रणनीति पर…