सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल 2 (Kempegowda International Airport Terminal 2) काफी तेजी से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसे खासतौर से जेन-जी (Gen-Z) के लिए लॉन्च किया गया है.
Inside pics of fancy Gen Z- inspired Bengaluru airport Terminal 2 lounge
Inside pics of fancy Gen Z- inspired Bengaluru airport Terminal 2 lounge: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल 2 इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी चारों तरफ चर्चा की जा रही है. दरअसल, यात्रियों को एक नया अनुभव कराने के लिए भारत का पहला जेन-जी (Gen-Z) प्रेरित सोशल लाउंज, ‘गेट जेड’ (Gate Z) की शुरुआत की गई है, जिससे खास तौर से Gen-Z बेहद ही पसंद कर रहे हैं. आखिर क्या है इसकी खासियत जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
जानकारी के मुताबिक इस लाउंज में बबल एंड ब्रू कैफे-बार के साथ-साथ द सिपिंग लाउंज, और सबवे डिनर जैसे कई चीजों को शामिल किया गया है, जो बड़े ही तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचेगी.
स्क्रीनिंग और छोटे समारोहों के लिए एक आधुनिक एम्फीथिएटर बनाया गया है.
तो वहीं, दूसरी तरफ बात करें इसके डिजाइन के बारे में तो, सियान और नारंगी रंगों का गर्म पैलेट, स्ट्रीट लैंप जैसी लाइटिंग जेन-जी (Gen-Z) के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है. इतना ही नहीं, इस लाउंज में नेविगेशन और यात्री सुविधा को पहले से और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए एआई (AI) आधारित सुविधाओं को भी शामिल किया गया है.
बैंगलोर एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (BASL) के सीईओ जॉर्ज बेनेट कुरुविला ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘गेट जेड’ यात्रा को केवल एक गंतव्य तक पहुंचने का जरिया नहीं, बल्कि एक व्यापक जीवनशैली का हिस्सा बनाने की दिशा में एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यहां का लेआउट ऐसा है कि यात्री काम करने, सामाजिक मेलजोल बढ़ाने या फिर शांति से अकेले बैठने के लिए अपनी पसंद के अनुसार जगह को आसानी से चुन सकते हैं.
New Volvo electric car ex60: यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो अपने सेगमेंट में BMW…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की…
मिलिए ऑस्ट्रिया की वेरोनिका से, जिसने वो कर दिखाया जो वैज्ञानिकों के अनुसार नामुमकिन था!…
WWE Wrestler AJ Mendez Struggle Story: पूर्व महिला स्टार रेसलर एजे ली अक्सर सुर्खियों में…
रायगढ़ के पेण में सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान एक व्यक्ति ने दिल दहलाने वाला साहस…
Optical Illusion: यह एक ऑप्टिकल इल्यूजन चैलेंज है जिसमें एक पार्क की तस्वीर में अखबार…