Hindi News / Indianews / Israel Iran War Lebanon Us President Joe Biden Believe That War Can Be Avoided All Out War In Middle East

Israel-Iran War: एक-दूसरे के खून के प्यासे बने मुस्लिम और यहूदी देश, मिडिल ईस्ट में शुरू हुई तबाही को रोकने के लिए अमेरिका ने बनाया प्लान!

Israel-Iran War, US President Joe Biden: इजराइल और हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध अब लेबनान के बाद ईरान के दरवाजे तक पहुंच गया है। शिया बहुल देश ईरान अब इस युद्ध में खुलकर सामने आ रहा है, जिसके बाद इस युद्ध के पूरे मध्य पूर्व में फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel-Iran War, US President Joe Biden: इजराइल और हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध अब लेबनान के बाद ईरान के दरवाजे तक पहुंच गया है। शिया बहुल देश ईरान अब इस युद्ध में खुलकर सामने आ रहा है, जिसके बाद इस युद्ध के पूरे मध्य पूर्व में फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है। जिस तरह से यह युद्ध धीरे-धीरे बढ़ रहा है, उससे सवाल उठ रहा है कि क्या यह पूरी तरह से ऑल-आउट वॉर में बदल जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो इसका दुनिया पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। क्योंकि ऑल-आउट वॉर की शुरुआत का मतलब है कि यह युद्ध फिर पूरी शिद्दत से लड़ा जाएगा। सबसे ज्यादा संसाधन और ऊर्जा इसी पर खर्च होगी। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑल-आउट वॉर को लेकर बयान दिया है।

युद्ध टाला जा सकता है: बिडेन

जब बिडेन से पूछा गया कि उन्हें इस बात का कितना भरोसा है कि इस तरह के युद्ध को टाला जा सकता है, तो उन्होंने कहा, ‘आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी? मुझे नहीं लगता कि पूर्ण युद्ध होने वाला है। हम इसे टाल सकते हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मुझे मध्य पूर्व में पूर्ण युद्ध की बहुत अधिक संभावना नहीं दिखती। इस तरह के युद्ध को टाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।’

Aaj Ka Mausam: देश में सूरज का कहर! 40℃ के पार हुआ पारा, लू के थपेड़ों से बेहाल लोग, जाने वेदर अपडेट

American President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल ईरान युद्ध पर क्या कहा

भारतीय जवानों के आगे कितनी ताकतवर है नेतन्याहू की सेना, जानिए युद्ध में कौन मारेगा बाजी

‘इसराइल की पहले भी मदद की है’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।’ जब बिडेन से पूछा गया कि क्या वह इजरायल की मदद के लिए अमेरिकी सेना भेजेंगे, तो उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पहले भी इजरायल की मदद की है और हम इजरायल की रक्षा करने जा रहे हैं।

नसरल्लाह का वारिस भी ढेर!

दरअसल, मध्य पूर्व में युद्ध की आहट ने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है। पहले से ही इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है और अब इजरायल और लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के बीच भी तनाव शुरू हो गया है। इजराइल लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रहा है। इजराइली सेना ने अपने हमलों में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को भी मार गिराया है। यह भी कहा जा रहा है कि नसरल्लाह के उत्तराधिकारी बताए जा रहे सफीउद्दीन को भी इजराइल ने मार गिराया है। हालांकि, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

मिडिल ईस्ट में होने वाला है कुछ बड़ा खेल! पहले US सैनिक और अब इस पश्चिमी देश ने दौड़ाई सेना, भारत ने भी खाड़ी में तैनात किए जहाज

क्या है इजरायली खुफिया एजेंसी का पूरा नाम, जानिए कैसे चुने जाते हैं एजेंट्स और कामयाबी का राज?

Tags:

benjamin netanyahuhezbollahIndia newsindianewsIsraelisrael iran warIsrael-Hezbollah WarJoe Bidenlatest india newsmiddle eastइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue