Hindi News / Indianews / Jaipur Kidnapping Case Kidnapper Asked For Dna Test Crime News The Child Did Not Cry For His Kidnapper Without Any Reason There Is A Twist In The Story Of The Real Father Dna Test Will Be Done

अपने किडनैपर के लिए यूं ही नहीं रोया बच्चा, असली बाप की कहानी में आया ट्विस्ट, होगा DNA टेस्ट

Jaipur Kidnap Case जयपुर में एक साल पहले हुए बच्चे के अपहरण के मामले में किडनैपर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ये बच्चा मेरा है। चाहे तो इसके लिए डीएनए टेस्ट करवा ले।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Kidnap Case: जयपुर में एक साल पहले हुए बच्चे के अपहरण के मामले में किडनैपर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ये बच्चा मेरा है। चाहे तो इसके लिए डीएनए टेस्ट करवा ले। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चे की मां किडनैपर तनुज की बुआ की लड़की है। जिससे वो कई साल से प्यार करता है। लेकिन जब उसके प्यार की भनक लड़की के परिवार वाले को लगी तो गांव में खाप पंचायत बुलाई गई। इसके बाद इज्जत को बचाने के लिए परिवार वालों ने चुपचाप लड़की की शादी जयपुर में कर दी।

प्रेमिका को पाने के लिए पुलिस से बना भिखारी 

तनुज प्यार में जुदा होने के बावजूद अपनी प्रेमिका को पाने के लिए पुलिस की नौकरी छोड़कर भिखारी तक बन गया। यही नहीं उसकी तलाश में उसने जयपुर में एक साल तक फुटपाथ पर रातें गुजारीं और मजदूरी कर अपना पेट पाला। जब प्रेमिका की तलाश पूरी हुई तब तनुज ने अपने प्यार को फिर परवान दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने धीरे-धीरे अपनी प्रेमिका के पति से व्यवहार बनाया और फिर उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। इस बीच लड़की ने भी अपने प्यार के बारे में पति को बता दिया। फिर कुछ महीनों बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और उसने पृथ्वी को जन्म दिया लेकिन फिर अचानक उसने तनुज से नाता तोड़ लिया। 

खुल गया मेरठ हत्याकांड का सबसे बड़ा राज, इस वजह से हत्यारिन मुस्कान ने की थी अपने पति की आत्मा, पूरा मामला जान चीख-चीखकर रोएगी सौरभ की आत्मा

Jaipur kidnapped case

2 साल के बच्चे को अपने किडनैपर से हुआ ऐसा मोह, दूर होते ही फूट-फूटकर रोया, पुलिसवाले भी हुए इमोशनल, देखें वीडियो

किडनैपर ने बच्चे और प्रेमिका को अपने साथ रहने का बनाया दबाव

जब तनुज अपनी प्रेमिका पर दबाव बनाने लगा कि बच्चे के साथ मेरे साथ आ जाए। लेकिन वो इसके लिए नहीं मानी। और जब बात नहीं बनी तो 14 जून 2023 को किडनैपर ने प्रेमिका के घर से उसके 11 महीने के बच्चे को जबरन उठा लिया और उसका अपहरण कर लिया। अब जब पुलिस ने बच्चे को बरामद किया तो उस बच्चे की उम्र 2 साल से ज्यादा हो चुकी है। 

Kolkata Doctor Rape केस के हैवान ने जेल में शुरू किए नखरे, बौखलाकर बोला ‘वो खाऊंगा’, इन 2 चीजों की कर रहा डिमांड

Tags:

Iindianewsjaipur crime newsJaipur Newsjaipur policeइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue