India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Kidnap Case: जयपुर में एक साल पहले हुए बच्चे के अपहरण के मामले में किडनैपर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि ये बच्चा मेरा है। चाहे तो इसके लिए डीएनए टेस्ट करवा ले। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चे की मां किडनैपर तनुज की बुआ की लड़की है। जिससे वो कई साल से प्यार करता है। लेकिन जब उसके प्यार की भनक लड़की के परिवार वाले को लगी तो गांव में खाप पंचायत बुलाई गई। इसके बाद इज्जत को बचाने के लिए परिवार वालों ने चुपचाप लड़की की शादी जयपुर में कर दी।
तनुज प्यार में जुदा होने के बावजूद अपनी प्रेमिका को पाने के लिए पुलिस की नौकरी छोड़कर भिखारी तक बन गया। यही नहीं उसकी तलाश में उसने जयपुर में एक साल तक फुटपाथ पर रातें गुजारीं और मजदूरी कर अपना पेट पाला। जब प्रेमिका की तलाश पूरी हुई तब तनुज ने अपने प्यार को फिर परवान दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने धीरे-धीरे अपनी प्रेमिका के पति से व्यवहार बनाया और फिर उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। इस बीच लड़की ने भी अपने प्यार के बारे में पति को बता दिया। फिर कुछ महीनों बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और उसने पृथ्वी को जन्म दिया लेकिन फिर अचानक उसने तनुज से नाता तोड़ लिया।
Jaipur kidnapped case
जब तनुज अपनी प्रेमिका पर दबाव बनाने लगा कि बच्चे के साथ मेरे साथ आ जाए। लेकिन वो इसके लिए नहीं मानी। और जब बात नहीं बनी तो 14 जून 2023 को किडनैपर ने प्रेमिका के घर से उसके 11 महीने के बच्चे को जबरन उठा लिया और उसका अपहरण कर लिया। अब जब पुलिस ने बच्चे को बरामद किया तो उस बच्चे की उम्र 2 साल से ज्यादा हो चुकी है।