India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: जनसभा को संबोधित करते हुए इंदौर में स्मृति इरानी ने कहा पटना में जिस प्रकार टूटी-फूटी विपक्ष इकट्ठी हुई वह इस बात का संकेत है कि वे निजी स्वार्थ के लिए एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी राजनीतिक पारी की शुरूआत धमकी से हुई है। आम आदमी पार्टी का रुख आप सबके सामने है। जिस प्रकार से गांधी खानदान के वारिस का उपहास स्वंय लालू जी ने किया वह बताता है कि विपक्ष के पास ठोस राजनीतिक, आर्थिक मुद्दे नहीं है।
पटना में जिस प्रकार टूटी-फूटी विपक्ष इकट्ठी हुई वह इस बात का संकेत है कि वे निजी स्वार्थ के लिए एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। इनकी राजनीतिक पारी की शुरूआत धमकी से हुई है। आम आदमी पार्टी का रुख आप सबके सामने है। जिस प्रकार से गांधी खानदान के वारिस का उपहास स्वंय लालू जी ने किया… pic.twitter.com/Ig0v3ISCC5
![]()
स्मृति इरानी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2023