ADVERTISEMENT
होम / देश / दिल्ली में गर्मी को चुनौती, आटो की छत पर ही बना दिया गार्डन, लोग ले रहे सेल्फी, देखिए वायरल तस्वीरें

दिल्ली में गर्मी को चुनौती, आटो की छत पर ही बना दिया गार्डन, लोग ले रहे सेल्फी, देखिए वायरल तस्वीरें

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 4, 2022, 10:52 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली में गर्मी को चुनौती, आटो की छत पर ही बना दिया गार्डन, लोग ले रहे सेल्फी, देखिए वायरल तस्वीरें
  • लोगों को भी काफी भा रहा ये अंदाज

दिल्ली में एक आटो वाले ने गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा अंदाज अपनाया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आटो चालक ने आटो के ऊपर कई पौधे लगाए हैं, जो दूर से देखने में एक छोटा गार्डन की तरह दिखाई देता है।

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। देशभर में सीजन की शुरूआत से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। लोगों को घरों से बाहर निकलना भी एक चुनौती सा बनता जा रहा है। वहीं आपने गर्मी से बचने के लिए अकसर लोगों को नए-नए तरीके अपनाते हुए भी कई बार देखा होगा।

लेकिन दिल्ली में एक आटो वाले ने गर्मी से बचने के लिए एक अनोखा अंदाज अपनाया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आटो चालक ने आटो के ऊपर कई पौधे लगाए हैं, जो दूर से देखने में एक छोटा गार्डन की तरह दिखाई देता है।

आपको बता दें कि दिल्ली के एक आटो चालक महेंद्र कुमार ने अपने इनोवेशन और हुनर के बदौलत अपने आटो की छत को एक छोटे गार्डन में बदल दिया है। महेंद्र का कहना है कि गर्मियों में आटो को ठंडा रखने के लिए छत को गार्डन में बदलने का उन्हें यह आईडिया आया।

इससे उन्हें भी ठंडक मासूस होती हैं और पैसेंजर भी आराम से सफर करते हैं। महेंद्र ने बताया कि पिछले साल गर्मी की वजह से आटो में तपन महसूस होती थी। इस तपन के कारण हमने सोचा कि आटो पर पौधे लगाते हैं। जब से आटो में पेड़-पौधे लगाए हैं, तब से गाड़ी ठंडी रहती है। महेंद्र के इस आइडिया की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लोग कर रहे काफी पसंद

गार्डन बनाने के लिए महेंद्र ने आटो की छत पर एक मोटा पैच लगाया, जिसे चारों तरफ से घेरकर उसपर मिट्टी डाली और बाजरा, टमाटर और लेट्यूस समेत 20 तरह के अलग-अलग फूल और पौधों को लगाया। महेंद्र का कहना है कि यह आटो भीड़ में अलग दिखता है और इलाके में काफी लोकप्रिय हो गया है। आटो में बैठने वाले लोग इसके साथ अपनी सेल्फी लेकर ही जाते हैं।

और भी कई जुगाड़ किए गए हैं गर्मी से बचने के लिए

सिर्फ गार्डन ही नहीं, इस आटो के अंदर महेंद्र ने यात्रियों को ठंडक पहुंचाने के लिए और भी जुगाड़ लगाए हैं। आटो के अंदर दो छोटे कूलर और फैन भी लगाए गए हैं। महेंद्र के अनुसार, उनका प्रयास दिल्ली की तेज गर्मी में यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा आराम और ठंडक देना है ताकि उनका सफर सुकून भरा हो।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में बिमारियों से बचने के उपाय How To Avoid Diseases In Summer?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Delhi Big Breaking newsDelhi Breaking newsDelhi breaking news in hindidelhi newsDelhi News in HindiDelhi top newsLatest Delhi news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT