होम / PM Modi Coimbatore Road Show: कोयंबटूर में पीएम करेंगे रोड शो, मद्रास हाई कोर्ट ने दी इजाजत

PM Modi Coimbatore Road Show: कोयंबटूर में पीएम करेंगे रोड शो, मद्रास हाई कोर्ट ने दी इजाजत

Shanu kumari • LAST UPDATED : March 15, 2024, 6:07 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Coimbatore Road Show: लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार दौरे पर है। इस दौरान वो लगातार रैलियां और सभाएं कर रहे हैं। इसी बीच 18 मार्च को कोयंबटूर में रोड शो आयोजित की गई है। जिसके लिए शहर के पुलिस ने परमिशन देने से मना कर दिया था। हालांकि हाई कोर्ट ने कोयंबटूर पुलिस को रोड शो को लेकर निर्देश दिया है।

Also Read:  सेविंग अकाउंट में इतना से ज्यादा पैसों का हुआ ट्रांजेक्शन, तो इनकम टैक्स करेगी खाते की जांच

शर्तों के साथ अनुमति 

बता दें कि मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एन आनंद वेंकटेश ने कोयंबटूर पुलिस को 18 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शहर यात्रा के दौरान कुछ शर्तों के साथ 4 किलोमीटर लंबे रोड शो की अनुमति देने का निर्देश दिया है।

Also Read: UNDP’s 2022 के रिपोर्ट में भारत भारत ने लगाई छलांग, HDI में 134वें स्थान पर पहुंचा

पुलिस ने क्या कहा 

पुलिस कमिश्नर ने अनुमति ना देने का मुख्य कारण जनता की असुविधा बताई थी। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रोड शो के लिए जो रास्ता चुना है, वह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील रास्ता है। बता दें कि भाजपा कोयंबटूर जिला अध्यक्ष रमेश कुमार ने पहले कहा था कि पार्टी को रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। पुलिस ने इसी बात का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी थी।

Also Read: चंडीगढ़ में करना है बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान, यहां जानें आसान तरीका 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT