Hindi News / Indianews / S Jaishankar India Will Soon Become A Permanent Member Of Unsc S Jaishankars Big Claim Indianews

S Jaishankar: भारत जल्द बनेगा UNSC का स्थायी सदस्य, एस जयशंकर का बड़ा दावा-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), S Jaishankar: भारत को लंबे समय से यूएनएससी में स्थाई सदस्यता की दरकार है। मगर चीन हर बार रोड़े अटकाता रहा है। लिहाजा भारत समेत कई देशों ने अब यूएनएससी पर सुधार का दबाव बनाया है। भारत ने मजबूती से स्थाई सदस्यता के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जैसा कि आप […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), S Jaishankar: भारत को लंबे समय से यूएनएससी में स्थाई सदस्यता की दरकार है। मगर चीन हर बार रोड़े अटकाता रहा है। लिहाजा भारत समेत कई देशों ने अब यूएनएससी पर सुधार का दबाव बनाया है। भारत ने मजबूती से स्थाई सदस्यता के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। जैसा कि आप सब जानते होंगे कि भारत को यदि कोई यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने से रोक रहा है तो वो है चीन। भारत जल्द ही इसका हिस्सा बनेगा, ऐसा दावा किया है भारत के विदेश मंत्री ने। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Israel-Hamas War: इजरायल ने जारी किया हमास के बंदूकधारियों का वीडियो, घायल महिलाओं के साथ कर रहे थे गंदा काम-Indianews

‘योगी जी से कुछ दिनों के लिए ट्यूशन…’, Anil Vij ने Mamata Banerjee को दी ऐसी नसीहत, बंगाल से हरियाणा तक मचेगा बवाल!

s jaishankar

विदेश मंत्री ने दिया अपडेट 

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थाई सीट पाने के बिलकुल करीब पहुंच चुका है। ज्यादातर देश भारत के पक्ष में हैं। वह जानते हैं कि भारत इसका कितना मजबूत दावेदार है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि यूएनएससी में स्थाई सीट के लिए भारत की दावेदारी की बात आती है तो उन्हें लगता है कि चीजें ‘‘सकारात्मक दिशा’’ में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के कई चेहरे और अभिव्यक्ति होंगी और यूएनएससी ‘‘उनमें से एक’’ होगी। दिल्ली में ‘पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (पीएचडीसीसीआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अपने उद्घाटन भाषण में जयशंकर ने कहा कि लोगों की पसंद यह है कि क्या ‘भारत की गाड़ी’ को चौथे गियर पर जाना चाहिए, पांचवें गियर पर या फिर इसे रिवर्स गियर पर जाना चाहिए। इस बात से लोगों में उत्साह बढ़ चुका है कि भारत को भी वो खिताब मिलेगा जिसका वर्षों से हमारे देश के लोग इंतजार कर रहे थे।

भारत और नरेंद्र मोदी सरकार 

भारत सकारात्मक रूप में आगे बढ़ रहा है- जयशंकर 

जयशंकर ने भारत के विकास को लेकर कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि यह किस दिशा में आगे बढ़ रहा है, तो मुझे लगता है कि यह सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहा है, मुझे लगता है कि आज अधिक से अधिक देश यह मानते हैं कि भारत के पास कितना मजबूत मामला है और अधिक से अधिक देश इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र में ही सुधार की जरूरत है। भारत एक विकासशील देश है और हरक्षेत्र में बेहतर कर रहा है। शायद इसलिए बाकी देशों के बीच भारत के लिए एक अलग चाह उत्पन्न हुई है।

Tags:

India newslatest india newsnews indiaS. Jaishankar.UNSCइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue