India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। बीते शनिवार(7 अक्टूबर) इजरायल में घुसकर हमास के आतंकियों ने 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद इजरायल की ओर से भी लगातार बमबारी की जा रही है। इसी बीच भारत के मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का रहने वाले एक छात्रा की गोलीबारी में फंस जाने की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि छात्रा रहने के आश्रय ढूंढ़ रही है वहीं उसके पास केवल सीमित सामान ही बचा है।
मध्यप्रदेश की रहने वाली स्वाति साल 2020 में एमएससी एग्रीकल्चर करने इजराइल गई थी। इसी महीने उनकी डिग्री कम्पलीट होने वाली थी, जिसके बाद उन्हें घर लौटना था। लेकिन दोनों देशों के बीच जंग शुरु होने के कारण सारी फ्लाइटें कैंसल कर दी गई है। इस मामले की जानकारी देते हुए स्वाति के पिता राजेंद्र सिरोटिया ने बताया कि स्वाति येरुसलेम की हिब्रू एग्रीकल्चर से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है। अक्टूबर महीनें में उनकी पढ़ाई पूरी होनी थी। जिसके बाद 16 अक्टूबर को वापस भारत आने वाली थीं। जिसके लिए फ्लाइट की टिकट भी हो चुकी थी। उससे पहले हीं 7 अक्टूबर को इजराइल-हमास युद्ध शुरू हो गया। जिसके कारण वो वहीं फस गईं।
स्वाति ने अपने परिवार वालों को वीडियो कॉल पर पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनके साथ कैंपस के और 20-30 छात्र फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वो बंकर में रह कर जीवन गुजार रहे हैं। उनके पास सीमित चीजें ही बची है। बता दें कि इजरायल से भारत आने वाली फ्लाइट को 14 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं स्वाति के पिता ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.