India News(इंडिया न्यूज), Whatsapp: क्या आपने व्हाट्सएप के साथ आंखों पर जोर पड़ना महसूस किया है? क्या आपने कभी महसूस किया कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल रात में तेज ब्राइटनेस के साथ करना आंखों को थका रहा है। वॉट्सऐप पर डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है। एक बार आप वॉट्सऐप की थीम डार्क कर दें तो यह रात के समय व्हाट्सएप का इस्तेमाल काफी हद तक आसान बना देता है। व्हाट्सएप लगातार कोई न कोई अपडेट जारी करता जा रहा है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
व्हाट्सएप पर करें ये खास सेटिंग
वॉट्सऐप पर डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है। एक बार आप वॉट्सऐप की थीम डार्क कर दें तो यह रात के समय वॉट्सऐप का इस्तेमाल काफी हद तक आसान बना देता है। स्क्रीन से चमकती तेज लाइट आंखों पर असर नहीं डालेगी। इसकी जगह वॉट्सऐप का इस्तेमाल वाइट की जगह ब्लैक बैकग्राउंड के साथ कर सकेंगे। अब आपको ये अपनेफोन के सेटिंग पर जाकर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि व्हाट्सएप फीचर ही ऐसा लाया है।
क्या होता है NOTA, भारत में सबसे ज़्यादा नोटा पर वोट पड़ने पर क्या होगा?-Indianews