India News(इंडिया न्यूज़),Whatsapp: मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने हाल हीं में अपने एक घोषणा में जानकारी दी है कि, कंपनी ने मई महीने के दौरान भारत में6.5 मिलियन यानी 65 लाख से अधिक अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है । मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, यह कार्रवाई नए आईटी नियम 2021 के आधार पर की गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, कुल प्रतिबंधित अकाउंट्स में से2.42 मिलियन को देश से कोई भी यूजर्स रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले ही सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया।
बता दें कि, व्हाट्सएप(Whatsapp) ने इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया है । वहीं बात अगर आईटी अधिनियम 2021 की करे तो इसके तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है । वहीं कंपनी की माने तो, यूजर्स सुरक्षा पर यह रिपोर्ट प्राप्त यूजर्स शिकायतों, व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई और उनके प्लेटफॉर्म पर दुर्व्यवहार करने के लिए प्लेटफार्म द्वारा लागू किए गए एक्टिव उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करती है ।
इसके बाद व्हाट्सएप ने बताया कि, हम सभी शिकायतों पर कदम उठाते हैं, बशर्ते वह पिछली शिकायत की नकल न हो। शिकायत के आधार पर किसी अकाउंट पर रोक लगाई जाती है या पहले बैन किए जा चुके अकाउंट को बहाल किया जाता है । नए आईटी नियम के मुताबिक, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट जारी करनी होती है । इस रिपोर्ट में उन्हें मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का ब्योरा देना होता है ।
ये भी पढ़े