UNMISS: मेजर स्वाति शांता कुमार को शांति स्थापना में योगदान देने के लिए UN की तरफ से बड़ा सम्मान मिला है. देखें, कौन है मेजर स्वाती, UN ने क्यों दिया इतना बड़ा सम्मान.
Major Swathi Shantha Kumar
UNMISS: भारतीय सेना की अधिकारी मेजर स्वाति शांता कुमार को संयुक्त राष्ट्र ने एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया है. मिली जानकारी के आधार पर बेंगलुरू की रहने वाली मेजर स्वाती शांता कुमार को शांति स्थापना के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र महासचिव पुरस्कार 2025 से नवाजा गया है. वर्तमान समय में मेजर स्वाति दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
मिली रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस नें पुरस्कार के विजेताओं के नामों का ऐलान किया. इस समय उन्होंने “Equal Partners, Lasting Peace (समान भागीदार, स्थायी शांति)” शीर्षक वाले प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ की. यह पुरस्कार उन्हें मिलता है जो यूएन चार्टर के मुताबिक लैंगिक समानता और शांति स्थापना को आगे बढ़ाता हैं.
दुनिया भर के सभी संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों से प्राप्त नामांकनों में मेजर स्वाती शांता कुमार को सर्वश्रेष्ठ चुना गया. इस प्रोजेक्ट से कुल 5,000 से ज्यादा महिलाओं को डायरेक्ट फायदा हुआ और उनके लिए सुरक्षित वातावरण तैयार हुआ. इससे स्थानीय लेवल पर विश्वास को बढ़ावा मिला, यूएन के मिशनों के प्रति लोगों का भरोसा और ज्यादा मजबूत हुआ.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि मेजर स्वाती और उनकी टीम की प्रतिबद्धता ने भविष्य के शांति मिशनों के लिए एक मजबूत उदाहरण दिया है. जो यह दिखाता है कि लैंगिक समावेशी नेतृत्व कैसे नाजुक क्षेत्रों में स्थायी शांति और स्थिरता ला सकता है.
अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना, आपके मजबूत रिश्ते के लिए बहुत जरूरी है.…
Makar Sankranti 2026 Date: इस साल 2026 में मकर संक्रांति की डेट को लेकर लोग…
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि महिलाएं पुरुषों…
BMW EV Strategy: भारत के इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में कंपटीशन तेजी से बढ़ रहा…
Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के…
Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति यानी खिचड़ी पर्व का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है.…