ADVERTISEMENT
होम / विदेश / 24 Meetings In 65 Hours : अमेरिकी दौरे पर दिखा पीएम मोदी का टाइम मैनेजमेंट

24 Meetings In 65 Hours : अमेरिकी दौरे पर दिखा पीएम मोदी का टाइम मैनेजमेंट

BY: India News Editor • LAST UPDATED : September 26, 2021, 9:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

24 Meetings In 65 Hours : अमेरिकी दौरे पर दिखा पीएम मोदी का टाइम मैनेजमेंट

24 Meetings In 65 Hours : PM Modi’s time management on US tour

24 Meetings In 65 Hours : PM Modi’s Time Management On US Tour
इंडिया न्यूज़ ,नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 65 घंटे की अमेरिका यात्रा के दौरान 20 बैठकें की। इसके अलावा वॉशिंगटन की लंबी उड़ान के दौरान भी उन्होंने फ्लाइट में ही 4 बैठकें की। ऐसे में 65 घंटों के दौरान पीएम के कुल बैठकों की संख्या 24 हो गई। चार दिवसीय व्यस्त यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने समय का प्रभावी ढंग से उपयोग किया। पीएम मोदी ने अमेरिका जाते हुए विमान में सरकारी फाइलों को निपटाने का काम किया। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली लौटने वाले दिन यानी रविवार को भी पीएम का शेड्यूल बहुत बिजी रहा। सरकारी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसी तरह सभी बैठकों को क्रिस्प और प्रोडक्टिव बनाए रखते हैं। (24 Meetings In 65 Hours 🙂
मोदी ने 22 सितंबर को अमेरिका जाते समय विमान में दो बैठकें कीं। इस दौरान उनकी आगे की यात्रा के बारे में उन्हें जानकारी दी गई। इसके बाद वह जब वॉशिंगटन में उतरे तो वहां एक होटल में तीन बैठकें हुईं। 23 सितंबर को पीएम मोदी ने ग्लोबल सीईओज के साथ पांच अलग-अलग बैठकें कीं। इसके बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, आॅस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ बैठकें कीं। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने अपनी टीम के साथ तीन इंटरनल मीटिंग्स कीं। 24 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक और क्वाड मीटिंग से पहले मोदी ने चार और इंटरनल मीटिंग्स की।

नई दिल्ली वापसी के दौरान दो और लंबी बैठकें कीं

25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से नई दिल्ली वापसी के दौरान दो और लंबी बैठकें कीं। इस दौरान अमेरिका की यात्रा और उसके हासिल पर चर्चा हुई। रविवार को दिल्ली लौटने के बाद भी पीएम बिजी रहे। स्वदेश रवाना होने से ठीक पहले एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में उनकी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बातचीत हुई है। उन्होंने ट्वीट किया कि पिछले कुछ दिनों में विभिन्न सीईओ से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संबोधन समेत द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जो काफी फलदायी रहा। मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे। हमारे लोगों के बीच समृद्ध संबंध हमारी मजबूत धरोहर में शुमार हैं।

Also Read: PM Gati shakti Yojana 2021 : युवा कैसे उठाएं लाभ

Connact Us: Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT