Hindi News / International / American Airlines Plane Collides With Bird Emergency Landing After Fire

परिंदे से टकराया अमेरिकन एयरलाइंस का विमान, आग लगने के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिग

India News (इंडिया न्यूज़), Boeing 737 Plane catches Fire: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची है। अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग- 737 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद आसमान में एक पक्षी से टकरा गया। पक्षी से टकराने पर विमान में आग लग गई। कैमरों में आग लगने की घटना रिकॉर्ड हो गई है। विमान में आग […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Boeing 737 Plane catches Fire: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची है। अमेरिकन एयरलाइंस का बोइंग- 737 विमान टेकऑफ के तुरंत बाद आसमान में एक पक्षी से टकरा गया। पक्षी से टकराने पर विमान में आग लग गई। कैमरों में आग लगने की घटना रिकॉर्ड हो गई है। विमान में आग लगने के बाद तुरंत कोलंबस के एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंड कराई गई।

घटना का वीडियो आया सामने

सोसल मीडिया पर घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में फ्लाइट में आग की चिंगारियां साफतौर पर देखी जा सकती हैं। अमेरिकन अधिकारियों के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस के विमान संख्‍या- 1958 फीनिक्स की तरफ जा रही थी। ये फ्लाइट करीब 7:45 बजे कोलंबस में जॉन ग्लेन कोलंबस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी। टेकआफॅ के थोड़ी देर बाद ही फ्लाइट में आग लगने की खबर मिली। जिसके बाद तुरंत विमान को वापस लाना पड़ा।

Tariff बम गिराने से पहले Trump ने भारत पर किया बड़ा दावा, घबराहट में लीक कर दी सीक्रेट बातचीत?

Boeing 737 Plane catches Fire

https://twitter.com/aviationbrk/status/1650232686873571328?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650232686873571328%7Ctwgr%5E7be8a8f34596c105da8b792910801bd335ecba8d%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fwatch-american-airlines-plane-catches-fire-after-bird-strike-emergency-landing-on-columbus-airport-2391140

विमान को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान

एयरपोर्ट पर बोइंग 737 विमान के उतरते ही फायरब्रिगेड की टीमें दौड़कर आईं। जिसके बाद जल्द से जल्द उन्होंने विमान में लगी आग पर काबू पाया। बता दें कि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस फ्लाइट में कितने यात्री सवार थे। एयरलाइन ने जानकारी दी कि हादसे क शिकार हुए इस विमान को रख-रखाव के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया, “उनकी सर्विस हमेशा की तरह ठीक से काम कर रही थी और आग लगने के कारण भी विमान को ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुंचा।”

Tags:

American AirlinesInternational Newsअमेरिका
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue