संबंधित खबरें
पहले लगा जहाज का मलबा, पास जाकर देखा तो रह गए हैरान, प्रशांत महासागर में मिला दुनिया का सबसे विशालकाय जीव!
पाकिस्तान इस किलर मिसाइल का भारत के खिलाफ करेगा इस्तेमाल! पड़ोसी मुल्क ने लॉन्च किया ऐसा देशी हथियार, पूरी दुनिया में मचा हाहाकार?
खत्म होगा महायुद्ध, इस इस्लामिक संगठन के साथ सीजफायर को तैयार है इजरायल! तबाही नहीं मचाने के लिए नेतन्याहू ने रखी ये शर्त
कट्टरपंथियों का काल बना ये हिंदू योगी, अब बांग्लादेश ने कर दी उसकी ऐसी हालत, लाल हुई भारत की आंखें
अमेरिका-चीन की गंदी चाल पर भारत को आया गुस्सा, कही ऐसी बात कि याद रखेंगी जो बाइडेन और जिनपिंग की 7 पुश्तें
मौलाना का गला रेतकर पाकिस्तानी सेना की चौकी पर लटकाया, PM Shehbaz को दे डाली खुली चुनौती, शिया-सुन्नी के बीच खूनी जंग में 150 लोगों का उठा जनाजा
India News (इंडिया न्यूज), Imran Khan Release: पाकिस्तान में हिंसा भड़क गई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में घुसकर हिंसा पर उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों ने श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा रेंजरों को वाहनों से कुचल दिया, जिसमें 4 पैराट्रूपर्स मारे गए। जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में अब तक 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए धारा 245 के तहत सेना बुलाई गई है और देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा से प्रदर्शनकारी डी-चौक की ओर बढ़ रहे हैं, जो राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद जैसी प्रमुख इमारतों के पास है। साथ ही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर के नेतृत्व में मार्च जारी है।
बता दें कि, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस्लामाबाद में तैनात कांस्टेबल मुहम्मद मुबाशिर बिलाल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते समय उपद्रवियों की हिंसा के कारण घायल हो गए। साथ ही कहा कि सरगोधा पुलिस का एक अन्य कांस्टेबल उपद्रवियों की गोलीबारी के कारण घायल हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री शरीफ ने इन हिंसक घटनाओं की निंदा की है और दोषियों को सजा देने का आदेश दिया है। गृह मंत्री ने यह भी चेतावनी दी है कि हिंसक प्रदर्शनकारियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अचानक बिगड़ी तबियत, चेन्नई के इस अस्पताल में हुए भर्ती
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने समर्थकों से राजधानी पहुंचकर अपना विरोध जारी रखने की अपील की है। उन्होंने इसे न केवल इमरान खान की रिहाई का मुद्दा बताया, बल्कि देश और उसके नेतृत्व की लड़ाई बताया। उनका कहना है कि इमरान खान की रिहाई तक यह संघर्ष जारी रहेगा। इसके अलावा देश भर में अशांति फैलने के साथ ही कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। प्रदर्शनकारियों के हिंसक रवैये और सुरक्षा बलों की सख्ती ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। पाकिस्तान इस समय अपने राजनीतिक और सामाजिक इतिहास के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.