India News (इंडिया न्यूज), Israel-Palestine: फिलिस्तीनी संगठन हमास और के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इजराइल के वर्तमान हालात को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। भारतीय एंबेसी ने अपने ताजा बयान में कहा है कि इजराइल के मौजूदा हालात को देखते हुए इजराइल में रह रहे भारतीयों से गुज़ारिश है कि सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन की ओर से दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।
image-Reuters
India issues advisory for its nationals in Israel amid Hamas terrorists’ attack on Israel pic.twitter.com/OqBYlCa6cH
— ANI (@ANI) October 7, 2023
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद इजराइली पीएम ने जंग का एलान किया उन्होने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम युद्ध में हैं।” यह एलान उन्होने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद किया।
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल पर पहले हमला किया, इस हमले के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं
बताया जा रहा है हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को सुबह करीब 8 बजे इजराइल की राजधानी समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। मीडिया के अनुसार हमास के द्वारा दागे गए राकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। जिसमे कुल 6 लोगों के जान गवानी पड़ी। हामसा की माने तो हमले में करी 30 इजराइली लोगो की जान गई है।
फिलिस्तीनी संगठन हमास जिसे इजराइल आतंकी संगठन मानता है। उसने ये भी दावा किया है कि उनके द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट्स दागे गए। जबकि इजराइल की सेना ने बताया कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट दागे गए।
बता दे हमास इस ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। वहीं इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ शुरू कर दिया है।
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा कि “ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।”
यह भी पढ़ें-