Hindi News / International / Most International Flights Are Using Afghanistan Airspace Following Iran And Israel Missile Attacks

इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव का तालिबान को मिल रहा फायदा, इस वजह से जमकर हो रही कमाई

Taliban Earn Money From Israel Iran Conflict: मिडिल ईस्ट में जो कुछ हो रहा है, उससे तालिबान को काफी फायदा मिल रहा है। ईरान और इजरायल मिसाइल अटैक्स के बाद ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें अफगानिस्तान का एयरस्पेस इस्तेमाल कर रही हैं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Taliban Earn Money From Israel Iran Conflict: मिडिल ईस्ट में इजरायल के कई देशों के साथ जंग जैसे हालात बने हुए हैं। गाजा पट्टी में इजरायल हमास से जंग लड़ रहा है तो लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती विद्रोहियों पर लगातार हमले कर रहा है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हालात और खराब हो गए हैं। हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह और हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत के बाद ईरान ने 1 अक्टूबर, 2024 को इजरायल पर कई मिसाइलें दागीं। इन सबके बीच मिडिल ईस्ट में जो कुछ हो रहा है, उससे तालिबान को काफी फायदा मिल रहा है। ईरान और इजरायल मिसाइल अटैक्स के बाद ज्यादातर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें अफगानिस्तान का एयरस्पेस इस्तेमाल कर रही हैं।

इससे तालिबान को क्या हो रहा है फायदा?

द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले गुरुवार को अफगानिस्तान के ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 191 हो गई। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अफगानिस्तान की सिविल एविएशन मिनिस्ट्री अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल करने की इजाजत देने के लिए हर फ्लाइट से 700 डॉलर का चार्ज वसूलती है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे तालिबान के लिए ये संजीवनी साबित हो रही है। अमेरिका की सेना अफगानिस्तान में कई सालों तक तैनात रही थी, लेकिन फिर 2021 में तालिबान ने वापस कब्जा कर लिया था, जिससे अमेरिकी सेना वापस अपने देश लौट गए। अफगानिस्तान में तालिबान का शासन आने के बाद से अफगानिस्तान के एयरस्पेस से फ्लाइट्स गुजरने के लिए बचने लगी थीं।

Pakistan में कैसे हुई एक भारतीय शख्स की हत्या, अधिकारियों ने लीपापोती में कर दिया ये बड़ा कांड, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून

Taliban Earn Money From Israel Iran Conflict (ईरान इजरायल तनाव के बीच तालिबान जमकर छाप रहा नोट )

इजरायल ने मुसलमानों के इस पवित्र जगह को किया तबाह, भड़के दुनिया भर के मुस्लिम देश, होने वाला है कुछ बड़ा 

इस हमले के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव 

हम आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हमला बोल दिया था। इस हमले के बाद आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया। फिर इसके बाद गाजा पट्टी में  इजरायल ने जबरदस्त पलटवार किया। इस साल अगस्त के दूसरे हफ्ते में अफगानिस्तान से गुजरने वाली फ्लाइट्स की संख्या पिछले साल इसी समय के तुलना में सात गुना ज्यादा हो गईं। यह जब ईरान ने कुछ दिनों पहले इजरायल पर मिसाइलें लॉन्च कीं तो आंकड़ा और बढ़ गया। फ्लाइटरडार 24 के इस आंकड़ों से पता चलता है कि 19 से 30 सितंबर के बीच अफगानिस्तान एयरस्पेस से रोजाना औसतन 147 उड़ानें गुजर रहीं हैं। इन उड़ानों में अफगानिस्तान से शुरू या खत्म होने वाली यात्राएं शामिल नहीं हैं।

इन 9 ठिकानों पर परमाणु हथियार को छिपाकर रखता है इरान, इजरायल करने वाला है ये काम

Tags:

India newsindianewsiran newsIsraelisrael iran warmiddle eastworld newsWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue