संबंधित खबरें
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
Pakistan के पूर्व PM Imraan Khan के साथ ऐसा सलूक, जेल से छूटते ही फिर काल कोठरी में ढकेले गए, ना रोते बने ना हंसते
पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची को उठा ले गए, फिर उसके साथ 50 साल के मुस्लिम ने जो किया…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
कनाडा की टूडो सरकार अपनी हरकतों से नही आ रहा बाज, बारत के इस बड़े नेता पर लगाए गंभीर आरोप, मोदी सरकार ने यूं किया पलटवार!
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Protest: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 11 प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पीटीआई सांसद शेर अफजल मरवत को संसद भवन से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मरवत को धक्का दिया, घसीटा और जबरन गाड़ी में बैठाया। इस गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने कहा कि हम इमरान खान के साथ हैं। मरवत ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इमरान खान और उनके सैनिकों से कितना डरता है। याद रखें कि जिस व्यक्ति को वे इतनी बुरी तरह घसीट रहे हैं, वह कोई आतंकवादी या हत्यारा नहीं है।
पीटीआई सांसद शेर अफजल मरवत ने कहा कि उसका (इमरान खान) एकमात्र पाप यह है कि वह इमरान खान को अपना गुरु मानता है। गरीबों के लिए आवाज उठाता है, पाकिस्तान के लिए आवाज उठाता है, लोकतंत्र की सर्वोच्चता, पाकिस्तानियों की आजादी और कानून के शासन की बात करता है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि पीटीआई नेता शोएब शाहीन को भी इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया। कुछ लोगों ने पहले उनके कार्यालय में उनसे हाथ मिलाया और फिर कुछ देर बाद उन्हीं लोगों ने उन्हें धक्का देकर ले गए। पीटीआई नेता नईम पंजुथा के अनुसार गिलगित बाल्टिस्तान के पूर्व सीएम और पीटीआई नेता खालिद खुर्शीद को भी गिरफ्तार किया गया है।
बच्चा नहीं पैदा करना…, आपस में भिड़ गए इस इस्लामिक देश के मुसलमान, पूरी बात जानकर पीट लेंगे माथा
बता दें कि, पीटीआई ने पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर की अवैध गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पूरी संसद के लिए शर्म की बात है क्योंकि इसे पाकिस्तान में बचे हुए लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जाना चाहिए। संसद का ऐसा अनादर करने के लिए नेशनल असेंबली के स्पीकर को शर्म आनी चाहिए। अघोषित मार्शल लॉ के मामले में पाकिस्तान और भी नीचे गिर गया है। दरअसल, रविवार को इस्लामाबाद में हुई पीटीआई की रैली के बाद पाकिस्तान की शाहबाज सरकार भड़क गई है। इस रैली के दौरान हुए बवाल के बाद कार्रवाई तेज हो गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान और पार्टी नेता शोएब शाहीन भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये गिरफ्तारियां पीटीआई और सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच चल रहे राजनीतिक संघर्ष का नतीजा हैं।
सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, CPIM महासचिव दिल्ली एम्स में भर्ती
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.