Hindi News / International / Pakistan Protest Will Pakistan Face The Same Fate As Bangladesh A Terrible Crisis Is Going On Inside The Country 11 People Have Been Arrested So Far599642

Pakistan का होगा बांग्लादेश वाला हाल? देश के अंदर चल रहा भयानक संकट, अब तक 11 लोगों पर गिरी गाज

Pakistan Protest: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 11 प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Protest: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई के 11 प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही आने वाले हफ्तों में पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। पीटीआई सांसद शेर अफजल मरवत को संसद भवन से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मरवत को धक्का दिया, घसीटा और जबरन गाड़ी में बैठाया। इस गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने कहा कि हम इमरान खान के साथ हैं। मरवत ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इमरान खान और उनके सैनिकों से कितना डरता है। याद रखें कि जिस व्यक्ति को वे इतनी बुरी तरह घसीट रहे हैं, वह कोई आतंकवादी या हत्यारा नहीं है।

पीटीआई नेताओं की हुई गिरफ़्तारी

पीटीआई सांसद शेर अफजल मरवत ने कहा कि उसका (इमरान खान) एकमात्र पाप यह है कि वह इमरान खान को अपना गुरु मानता है। गरीबों के लिए आवाज उठाता है, पाकिस्तान के लिए आवाज उठाता है, लोकतंत्र की सर्वोच्चता, पाकिस्तानियों की आजादी और कानून के शासन की बात करता है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि पीटीआई नेता शोएब शाहीन को भी इस्लामाबाद से गिरफ्तार किया गया। कुछ लोगों ने पहले उनके कार्यालय में उनसे हाथ मिलाया और फिर कुछ देर बाद उन्हीं लोगों ने उन्हें धक्का देकर ले गए। पीटीआई नेता नईम पंजुथा के अनुसार गिलगित बाल्टिस्तान के पूर्व सीएम और पीटीआई नेता खालिद खुर्शीद को भी गिरफ्तार किया गया है।

Trump ने कार निर्माता कंपनियों की लगाई वाट, रातोंरात सड़क पर आ गए अरबों-खरबों कमाने वाले लोग, दुनिया भर के ऑटो सेक्टर की उड़ी नींद

Pakistan Protest: Pakistan का होगा बांग्लादेश वाला हाल?

बच्चा नहीं पैदा करना…, आपस में भिड़ गए इस इस्लामिक देश के मुसलमान, पूरी बात जानकर पीट लेंगे माथा

विपक्षी पार्टी पर भड़की शाहबाज सरकार

बता दें कि, पीटीआई ने पार्टी अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर की अवैध गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पूरी संसद के लिए शर्म की बात है क्योंकि इसे पाकिस्तान में बचे हुए लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जाना चाहिए। संसद का ऐसा अनादर करने के लिए नेशनल असेंबली के स्पीकर को शर्म आनी चाहिए। अघोषित मार्शल लॉ के मामले में पाकिस्तान और भी नीचे गिर गया है। दरअसल, रविवार को इस्लामाबाद में हुई पीटीआई की रैली के बाद पाकिस्तान की शाहबाज सरकार भड़क गई है। इस रैली के दौरान हुए बवाल के बाद कार्रवाई तेज हो गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों में पीटीआई अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान और पार्टी नेता शोएब शाहीन भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ये गिरफ्तारियां पीटीआई और सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच चल रहे राजनीतिक संघर्ष का नतीजा हैं।

सीताराम येचुरी की हालत गंभीर, CPIM महासचिव दिल्ली एम्स में भर्ती

Tags:

Imran Khanindianewslatest india newsNewsindiaPakistan Protesttoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue