होम / Dhanbad News : धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Dhanbad News : धनबाद में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो की मौत, कई के दबे होने की आशंका

Dharambir Sinha • LAST UPDATED : October 17, 2023, 1:54 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़),Dhanbad News : झारखण्ड के धनबाद जिले में अवैध खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। कोयले की तस्करी करने वाले लोग मालामाल हो रहे हैं। लेकिन अवैध कोयला निकालने वाले मजदूर चंद रुपए के लिए अपनी जान तक गंवा दे रहे है। ताजा मामला है निरसा के ईसीएल कापासारा आउटसोर्सिंग की ।

यहां अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने की घटना हुई है। चाल धसने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में ईसीएल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। प्रबंधन को घटना का जिम्मेदार ठहरा रहे है।

माइंस के अंदर धंसी चाल

इस इलाके में हर दिन की तरह आज भी कई लोग अवैध मुहाने के जरिए कोयले की कटाई के लिए घुसे थे। इस दौरान अचानक से जोरदार आवाज के साथ माइंस के अंदर चाल धंस गई। जिस स्थान पर चाल धंसी, मौके पर कोयले का खनन कर रहे दो लोग चपेट में आ गए। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि इनमें से एक शव को बाहर निकाल लिया गया है। शव की पहचान भी की जा चुकी हैं। दूसरा शव को लेकर कुछ लोग भाग निकले हैं। ताकि पहचान छुपाई जा सके। घटना के बाद माइंस के अंदर अफरा तफरी मच गई।कोयले की कटाई कर रहे लोग जान बचाकर किसी तरह से बाहर निकल पाए।

चंद पैसो के लिए लोग अपनी  जान गंवा दी

लख्खी देवी जेएमएम नेत्री ने बताया कि घटना को लेकर ईसीएल प्रबंधन जिम्मेदार हैं। लोगों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन उत्खनन कर खदानें खुली छोड़ देती हैं। जिसमे चंद पैसे के लिए लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं ।
अवैध खनन मामले को लेकर डीसी वरुण रंजन ने कहा कि मीडिया के द्वारा जानकारी मिली है। उनके मुताबिक पूरी जानकारी ली जा रही है।

ये भी पढे़:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Israeli पीएम नेतन्याहू ने गाजा पर हमले की कसम खाई, कहा- युद्धविराम समझौते पर हो या न हो- Indianews
International Students: अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा में बड़ा बदलाव, सप्ताह में अधिकतम 24 घंटे कैंपस के बाहर करना होगा काम -India News
CBSE Board Results 2024: कब जारी होगा CBSE Board का रिजल्ट? जानें क्या है अपडेट-Indianews
PM Modi: कांग्रेस सत्ता में आई तो 55% संपत्ति जब्त कर दूसरों को बांट देगी, पीएम मोदी का बड़ा आरोप- Indianews
NVS Recruitment: नॉन टीचिंग भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट हुई एक्सटेंड, जानें आखिरी तारीख-Indianews
टीएमसी नेता Abhishek Banerjee ने अमित शाह को दे दी यह चुनौती, कहा- हारे तो राजनीति छोड़ दूंगा- Indianews
Paragliding Crash: अमेरिका में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, यूट्यूबर की गर्दन और पीठ की टूटी हड्डी -India News
ADVERTISEMENT