India News (इंडिया न्यूज़), Chironji Face Pack: खाने में चिरौंजी का उपयोग तो बहुत तरीकों से किया जाता है, लेकिन इसका उपयोग स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। चिरौंजी का फेस पैक चेहरे के लिए बहुत ही बेहतर उपाय है, जो त्वचा को नेचुरल शाइन देने के साथ-साथ अंदर से हाइड्रेटेड भी रखता है। बता दें कि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन और नेचुरल ऑयल त्वचा को मॉइश्चराइज करते हैं और उसे चमकादार बनाते हैं। चिरौंजी का फेस पैक त्वचा की अंदरूनी लेयर तक पहुंचता है और उसे गहराई से साफ करता है, जिससे स्किन से डेड सेल्स साफ हो जातें हैं और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है। तो यहां जानिए इससे बनने वाले फेस पैक्स के बारे में जानकारी।
यह भी पढ़ें: Night Skin Care: रात में सोने से पहले देसी घी का चेहरे पर करें इस्तेमाल, जाने इसके लाजवाब फायदे
Chironji Face Pack
एक कटोरे में दो चम्मच चिरौंजी पेस्ट और एक चम्मच चंदन पाउडर लें और मिक्स करने के लिए इसमें जरूरत के हिसाब से गुलाबजल मिलाएं, फिर इन तीनों को अच्छे से मिक्स करें और फिर स्मूद पेस्ट तैयार हो जानें पर इसे चेहरे पर लगाएं। 20-25 मिनट बाद धो लें। इससे आपके चेहरे पर आएगा बेदाग निखार।
2. चिरौंजी शहद फेस पैक
एक छोटे कटोरे में एक चम्मच चिरौंजी पेस्ट और एक चम्मच शहद लें और इसमें थोड़ी-सी मलाई मिलाकर अच्छे से मिक्स करें और फिर चेहरे पर इसे लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: Skin Care: रफ एंड डल स्किन से परेशान हैं तो चावल के आटे का करें इस्तेमाल, इंस्टेंट मिलेगा ग्लो
3. चिरौंजी हल्दी फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरे में एक चम्मच चिरौंजी पेस्ट और एक चम्मच हल्दी पाउडर के साथ थोड़ा-सा गुलाबजल लें और फिर से अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। इसे अच्छे से चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे का ऑयलीपन खत्म हो जाएगा और चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।
4. चिरौंजी एलोवेरा फेस पैक
यह भी पढ़ें: Makeup Tips: ऑफिस के लिए हो रही है देर, तो 5 मिनट में इन मेकअप टिप्स की मदद से हो सकती हैं रेडी
एक कटोरे में दो चम्मच चिरौंजी पेस्ट और दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसे अच्छे से मिक्स करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।
इन फेस पैक्स का नियमित उपयोग त्वचा को निखारता है, उसे चमकदार बनाता है और हमेशा हाइड्रेटेड रखता है। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे त्वचा ग्लोइंग और स्वास्थ बनी रहे।