इंडिया न्यूज, मुंबई:
OMG 2: बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल की हिट फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल ओह माय गॉड 2 (OMG 2) लंबे वक्त से चर्चा में है। फिल्म को लेकर फैंस में खासा एक्साइटमेंट है। फिल्म की शूटिंग कोरोना के कारण बीच में रुक गई थी और फिर बाद में अक्षय की मां के निधन की वजह से उनका ये प्रोजेक्ट बीच में अटक गया था। हालांकि अब एक बार फिर से अक्की अपने प्रोजेक्ट्स को एक के बाद एक शुरू कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने ओह माय गॉड 2 की शूटिंग शुरू कर दी है और इसके सेट से अक्षय का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
(OMG 2) वीडियो में अक्षय का लुक धमाकेदार है
इस लुक में अक्षय कुमार ने अपने बालों को जटा की तरह बांधा हुआ है। साथ ही अक्की ब्लू पायजामा और लंबी टीशर्ट पहने हुए हैं। उनके गले में रुद्राक्ष की माला है। ये वीडियो अक्षय के फैन क्लब ने शेयर किया है। वीडियो के बैक ग्राउंड में शिव तांडव स्टोर्म चल रहा है। वीडियो में अक्षय का लुक धमाकेदार है। वीडियो सामने आने के बाद से फैंस खासे एक्साइटेड हो गए हैं।
फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और इसे लेकर अक्षय की काफी तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो वायरल होकर सीधे अक्षय कुमार तक पहुंच गया है। अक्षय ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही अक्षय ने तांडव स्टोर्म का शानदार म्यूजिक देने वाले म्यूजिशियन शंकर महादेवन की तारीफ भी की है। आपको बता दें कि ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन अमित राय करेंगे।
Also Read: Vicky Kaushal And Katrina Kaif शादी के बाद इस प्रोजेक्ट में एक साथ आएंगे नजर!
Read More: Miss World 2021 Postponed मिस इंडिया मानसा वाराणसी हुई कोरोना पॉजिटिव
Read More: John Abraham Birthday असली पहचान यश चोपड़ा की फिल्म धूम से मिली
Read More: Riteish Deshmukh Birthday करियर की शुरूआत एक आर्किटेक्ट के रूप में की
Connect With Us : Twitter Facebook