होम / Live Update / Ankita Lokhande Bachelorette Party एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Ankita Lokhande Bachelorette Party एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 17, 2021, 3:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Ankita Lokhande Bachelorette Party एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज

Ankita Lokhande

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ankita Lokhande Bachelorette Party: टीवी एक्ट्रेस पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की शादी की चर्चा जोरो पर हैं। खबरें हैं कि वो इस साल अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन (vicky jain) संग शादी कर सकती हैं। अब अंकिता ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में अपनी दोस्तों के लिए बैचेलरेट पार्टी (Bachelorette Party) रखी जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान अंकिता वाइन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Ankita Lokhande Bachelorette Party

Ankita Lokhande

दरअसल अंकिता की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वो केक के साथ नजर आ रही हैं और उन्होंने ‘ब्राइड टू बी’ का सेश पहने हुए हैं और केक पर भी ब्राइड लिखा हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि अंकिता की इस पार्ट में उनकी खास दोस्त अपर्णा दीक्षित और मृणालिनी त्यागी भी शामिल थीं। खबरों के मुताबिक अंकिता इस साल के अंत तक शादी कर लेंगी और शादी के फंक्शन 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक चलेंगे।

Ankita Lokhande Bachelorette Party अंकिता और विक्की साढ़े तीन साल से रिलेशनशिप में हैं

रिपोर्ट के मुताबिक अंकिता और विक्की की डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं होगी और दोनों मुंबई के 5-स्टार वेन्यू में ही शादी करेंगे। दरअसल कपल अपनी शादी के लिए ज्यादा ट्रैवल नहीं करना चाहता इसलिए शादी के लिए मुंबई को ही चुना गया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है तो वहीं शादी के कार्ड भी छपने शुरू हो गए हैं।

बता दें कि अंकिता ने भी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर अपनी एंब्रॉयडरी वाली ‘ब्राइड टू बी’ यानी होने वाली दुल्हन की सैंडल की फोटो शेयर की थी। मालूम हो कि अंकिता और विक्की पिछले करीब साढ़े तीन साल से रिलेशनशिप में हैं और दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक- दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं साथ ही वो हमेशा एक- दूसरे का सपोर्ट करते रहे हैं।

Read More: Vir Das ने अपने विवादास्पद वीडियो पर बवाल के बाद दी सफाई, भारत को बताया ‘महान देश’

Read More: Shraddha Arya Wedding श्रद्धा को गोद में उठाकर पति ने लिए 7 सात फेरे

Read More: Spider Man : No Way Home फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हुआ

Read More: Salman Khan उठाएंगे मुस्लिम कम्यूनिटी को कोरोना वैक्सीन लगवाने का जिम्मा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Ankita LokhandeVicky Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT