होम / Live Update / Bikaner West Vidhan Sabha Seat: बीकानेर पश्चिम सीट टक्कर का मुकाबला, समझें चुनावी समीकरण

Bikaner West Vidhan Sabha Seat: बीकानेर पश्चिम सीट टक्कर का मुकाबला, समझें चुनावी समीकरण

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 3, 2023, 9:49 pm IST
ADVERTISEMENT
Bikaner West Vidhan Sabha Seat: बीकानेर पश्चिम सीट टक्कर का मुकाबला, समझें चुनावी समीकरण

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll

India News (इंडिया न्यूज़), Bikaner West Vidhan Sabha Seat: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान में भी चुनावी बिगुल बज चुका है। राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को वोटिंग कराई जाएगी। बता दें कि अपनी खास मिठास के लिए पहचाने जाने वाले बीकानेर जिले में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जिले के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी को 3-3 सीटों पर जीत मिली तो एक सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (M) को जीत मिली। प्रदेश की सियासत में बीकानेर पश्चिम सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है और यह अभी कांग्रेस के पास है।

2018 के चुनावी परिणाम

जानकारी के अनुसार, 2018 के चुनाव में बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के बुलाकी दास कल्ला और बीजेपी के गोपाल कृष्ण के बीच कड़ा मुकाबला रहा। बुलाकी दास कल्ला के खाते में 75,128 वोट आए तो गोपाल कृष्ण को 68,938 वोट मिले। बुलाकी दास कल्ला को कड़े मुकाबले में 6,190 मतों के अंतर से जीत मिली।

तब के चुनाव में बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर कुल 2,02,442 वोटर्स थे, जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,05,880 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 96,555 थी। इनमें से कुल 1,56,114 (78।0%) वोटर्स ने वोट डाले। NOTA के पक्ष में 1,780 (0।9%) वोट पड़े।

कैसा रहा राजनीतिक इतिहास?

बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो 2008 में परिसीमन के बाद यह अस्तित्व में आई। बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पहले बीकानेर सीट हुआ करती थी। 2008 के चुनाव में बीजेपी के डॉक्टर गोपाल जोशी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के बुलाकी दास कल्ला को हराया। 2013 के चुनाव में बीजेपी के गोपाल कृष्ण ने बुलाकी दास कल्ला को फिर हराया।

हालांकि, 2018 में बुलाकी दास ने पिछली 2 हार का बदला लिया और बीजेपी के गोपाल कृष्ण को हरा दिया। इससे पहले बीकानेर सीट से बुलाकी दास कई बार चुनाव जीत चुके हैं। बुलाकी दास फिलहाल अशोक गहलोत सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं।

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT