होम / रंगत में चाहिए सुधार तो Rose Facial कीजिए 20 दिन बाद एक बार

रंगत में चाहिए सुधार तो Rose Facial कीजिए 20 दिन बाद एक बार

Mukta • LAST UPDATED : September 22, 2021, 6:38 am IST

Rose Facial  हमारी त्वचा को मौसम के अनुसार एक बेहतरीन देखभाल की जरूरत होती है, और वो देखभाल हमारी त्वचा को कोई और नहीं सिर्फ और सिर्फ फेशियल दे सकता है। आप फेशियल की मदद से अपनी मृत त्वचा को फिर से निखार सकते हैं और उसे खूबसूरत बना सकते हैं। बस हर 20 दिन बाद फेशियल करना न भूलें और अपनी त्वचा को हमेशा के लिए एकदम साफ और जवान रखें। एक अच्छे फेशियल की मदद से आप त्वचा की रंगत को सुधार सकते हैं और रक्त परिसंचरण को भी बढ़ा सकते हैं।
आपकी खूबसूरती की परवाह करते हुए आज हम आपके लिए फेशियल क्या है, फेशियल के प्रकार होता है यह टिप्स लेकर आये हैं।
हम आपको रोज पेटल फेशियल करने का तरीका बता रहे हैं-

Facial सामग्री

गुलाब एसेंशियल आयल- 1 चम्मच
दही- 1 चम्मच
बेसन- 1 चम्मच
बनाने की विधि
एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाएं। क्लींजर को अपने चेहरे पर लगाएं।
फिर, अपनी उंगलियों से चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। पानी से चेहरा धो लें। आपको पहले स्टेप में भी अपनी स्किन ग्लोइंग नजर आने लग जाएगी।

Facial वेपोराइजर भरकर इसमें 2 बूंद गुलाब एसेंशियल आयल की मिलाएं

पोर्स को खोलने के लिए एक फेशियल वेपोराइजर भरकर इसमें 2 बूंद गुलाब एसेंशियल आॅयल की मिलाएं। फिर अपने चेहरे को स्टीम की सीध में रखें और अपने सिर को बगल की तरफ घुमाते रहें, जिससे कि पूरा चेहरा स्टीम के संपर्क में आ जाए।
5-7 मिनट तक ऐसा करने के बाद, एक ब्लैकहेड्स पीलर लें और इसे अपने माथे, नाक और ठुड्डी की त्वचा से ब्लैक और व्हाइटहेड्स निकालें। इसके बाद स्क्रबिंग के लिए तैयार हो जाएं।
घर के बने मॉइश्चराइजिंग एंड स्क्रब से चेहरे की स्क्रबिंग करनी होगी
आपको घर के बने मॉइश्चराइजिंग एंड स्क्रब से चेहरे की स्क्रबिंग करनी होगी।

सामग्री

गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
चीनी- 1 चम्मच
गुलाब एसेंशियल आयल- कुछ बूंदें
गुलाब जल- कुछ बूंदें
विधि
सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा लेकिन चिपचिपा पेस्ट बना लें।
फिर इससे अपने चेहरे को धीरे से स्क्रब करना शुरू करें।
अगर स्क्रब सूखने लगे तो और पानी लें और लगभग 10 मिनट तक ऐसा करते रहें।
फिर अपने चेहरे को गीले वाइप से पोंछ लें और ठंडे पानी से धो लें।

Aloevera gel का भी उपयोग कर सकते हैं

आप शुद्ध एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं और पोर्स को बंद करने के लिए अपने चेहरे की बहुत धीरे से मसाज करें। या फिर आप एक पैन में थोड़ा-सा पानी, ताजा एलोवेरा जेल और गुलाब की पंखुड़ियों को एक साथ उबालकर गुलाब जेल भी बना सकते हैं। सभी चीजों को मिलाकर रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें और 24 घंटे के बाद इसका इस्तेमाल करें।

Read Also : Excercise के लिए नहीं मिल रहा टाइम तो खड़े-खड़े करें Fat Burn

सामग्री

गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर- 1 चम्मच
गुलाब जल- 1 चम्मच
कच्चा दूध- 1 चम्मच
विधि
सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और अपने चेहरे पर लगाएं।
इसे सूखने तक लगा रहने दें।
फिर अंत में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

अपना फेशियल पूरा करने के लिए, फेस पैक को हटा दें

अपना फेशियल पूरा करने के लिए, फेस पैक को हटा दें और फिर अपने चेहरे को तौलिए से सुखा लें। गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को पानी में उबालें, छान लें और फ्रिज में रख दें। एक बार जब आपका फेशियल पूरा हो जाए, तो इस गुलाब फेस मिस्ट को अपने चेहरे पर स्प्रे करें।

Connect With Us: Twitter facebook

Tags:

Rose Facial
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Cat House Fire: चीन में बिल्ली ने किया कुछ ऐसा कमाल, घर के मालिक को उठाना पड़ा 11 लाख का नुकसान -India News
Akash Anand: मायावती के भतीजे के खिलाफ केस दर्ज, तालिबान से की थी बीजेपी सरकार की तुलना -India News
Tata Curvv EV: मार्केट में बवाल मचाने आ रही है Tata की नई Electric कार, फुल चार्ज में दिल्‍ली से मनाली- Indianews
Arun Govil: मेरठ से भाजपा प्रत्याशी पर विपक्ष ने लगाया आरोप, रामायण अभिनेता ने स्पष्ट किया मुंबई जाने पर अपना रुख -India News
Secrets of hairs : बालों को देख पहचानिए किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व, इस तरह के बालों वाले होते हैं जीनियस- Indianews
Astrological tips : रात को सोने से पहले अपनाएं ये जरूरी उपाय, जिंदगी में मिलेंगे नए मुकाम- Indianews
CSK vs SRH: तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बरपाया कहर, CSK ने SRH को 78 रन से हराया -India News
ADVERTISEMENT