Hindi News / Live Update / India News Manch 2023 Akhilesh Yadavs Claim On India News Manch Public Wants Change

India News Manch 2023:  इंडिया न्यूज मंच पर अखिलेश यादव का दावा- जनता परिवर्तन चाहती है

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आज मंच कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादवल उपस्थित रहे। बीजेपी पर किया हमाला कार्यक्रम […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। आज मंच कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादवल उपस्थित रहे।

बीजेपी पर किया हमाला

कार्यक्रम में शामिल होते हुए सपा प्रमुख ने पांच राज्यों में चुनाव के लिए कहा- जनता परिवर्तन के लिए वोट कर रही है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा चिंता का विशष बीजेपी के लिए है। क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

उन्होंने बीजेपी  पर हमला करते हुए कहा कि जब भी देश मे संकट का समय आया तब  बीजेपी ने जनता को भटकाने के लिए विभिन्न चीजों के इस्तेमाल किया जैसे कभी थाली बजवाई तो कभी मोमबत्तिया जलवाई…और अब गारिटिं का हॉल्डिंग लगाकर जनता से घंटी बजवाएंगे। बीजेपी हमेशा जुमला देती है। अब मतदान परिवर्तन के लिए होगा।

उन्होंने कहा हमारी लड़ाई बीजेपी को हराने की हर…दस साल में इतनी बेरोजगारी हुई है, जितनी पहले नहीं हुई होगी।

योगी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली वाले

महिला वोटर पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले प्रचार कुछ और कर रहे हैं और करते कुछ हैं.. क्योंकि एमपी में उन्होंने लाडली बहन के भाई को हटा दिया, इसका मतलब साफ है। एसीपी के अकड़ों में एमपी पीछे है, राजस्थान भी पीछे है… उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी महिलाएं परेशान है।

उन्होंने महिला आरक्षण में कहा कि नेता जी और सपा महिलाओं के विरोध में नहीें थे…हालांकि हम इसमें कुछ सुधार चहाते है..जब तक दलित और मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग अरक्षण नहीं होगा तो हम समर्थन में नही आएंगे।

आजकल बीजेपी भी कांग्रेस की नीति पर चल रही- अखिलेश

वही, कांग्रेस के साथ हुई गठबंधन के सवालो पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति कभी खराब नहीं था। उनके साथ बैठना मुझे देश हित के लिए स्वीकार्य है। आजकल बीजेपी भी कांग्रेस की नीति पर चल रही है। दोनो की नीति बराबर होने पर उन्होंने खुद के ऊपर ईडी के हुए छापेमारी पर सत्यापित किया। उन्होंने कहा कि ये काम पहले कांग्रेस करती थी अब बीजेपी कर रही है। अखिलेश ने कहा कि अब कांगेस में सुधार हुई है।

Also Read:

 

 

Tags:

Hindi NewsIndia newsIndia News EntertainmentIndia News Manch 2023
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue