India News (इंडिया न्यूज), India News Manch 2023: हर साल की तरह इस साल भी इंडिया न्यूज़ देश का सबसे बड़ा राजनीतिक मंच आयोजन कर रहा है। ये आयोजन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है। बीते कल यानि बुधवार 13 दिसंबर से शुरु हुए इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। बता दें कि ये तीन दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर (शुक्रवार), 2023 तक चलेगा। जहां कई सारे दिग्गजों का आगमन हुआ है। वहीं आज इस मंच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची। यहाँ उन्होंने मोदी सरकार के कामकाजपर खुल कर बात की। इस दरम्यान उन्होंने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा।
बता दें, इंडिया न्यूज़ से बातचीत में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एक समय राहुल गांधी ने हिंदू को आतंकवादी कहा था। राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी के राजनीतिकरण वाले सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि, जिन्होने राम को मानने से इनकार कर दिया आज वो मंदिर में आने के लिए निमंत्रण मांग रहे है।
इसके आगे स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि, ये मुद्दा पीएम मोदी का निजी मुद्दा नहीं है। ये भारत की राष्ट्रीय जरूरत है। मुद्रा योजना के तहत भाजपा ने लोगों को 40 करोड़ लोन दिया है। मोदी ने डंके के चोट पर कहा कि, मैने ये कहा तो होगा और जनता ने इसे स्वीकारा। यही मोदी की गारंटी हैं।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, कांग्रेस जान-बूझ कर अमेठी की जनता को गरीब रखना चाहती थी। जिससे उनका फायदा हो।पीएम मोदी सभी के लिए काम किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी सभी के लिए काम करते है। जो उनको वोट देते है उनके लिए भी और जो वोट नहीं देते उनके लिए भी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.