इंडिया न्यूज, मुंबई:
Jalsa Teaser: बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) स्टारर वेब सीरीज जलसा (Jalsa) का आज टीजर जारी हो गया है। बता दें कि ड्रामा थ्रिलर जलसा का टीजर जारी कर दिया है। जलसा का टीजर का दर्शकों को रोमांच से भरा है, जिसे देखने के बाद विद्या बालन के फैन काफी एक्साइटेड हैं। जलसा का टीजर देखने से जाहिर होता है कि इसकी कहानी स्टोरीलाइन थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है।
A thrilling tale of a night that changed it all!
Find out what happened.#JalsaOnPrime, releasing 18th March@vidya_balan @ShefaliShah_ #SureshTriveni @TSeries @Abundantia_Ent @vikramix @ShikhaaSharma03 #BhushanKumar pic.twitter.com/gaFwx1SjME![]()
Vidya Balan Starrer Jalsa On Amazon Prime Video
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 4, 2022
वहीं जलसा के टीजर की शुरुआत होती है एक वॉयस-ओवर के साथ जिसमें आवाज आती है- एक स्टोरी है। इसके बाद एक सीन आता है, जिसमें एक कपल को स्कूटी पर घूमते देखा जाता है, उनके पीछे एक कार होती है और क्रैश की आवाज के साथ सीन खत्म होता है।
इसके बाद विद्या बालन और शेफाली शाह आती हैं, जिनके चेहरे पर इंटेंस इमोशन नजर आते हैं। जलसा के पूरे टीजर में जमकर उथल-पुथल देखने को मिलती है। ऐसे में फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। यह फिल्म 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime video) पर रिलीज होगी। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Read More: Fukrey 3 वरुण शर्मा स्टारर फुकरे 3 की शूटिंग शुरु हुई
Connect With Us : Twitter Facebook