इंडिया न्यूज़ डेस्क.
John Abraham Vs Hrithik Roshan Vs Ranbir Kapoor: सत्यमेव जयते स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) एक के बाद एक आपको अपनी नई फिल्मों में एक्शन मोड में दिखने वाले हैं। उनकी अटैक और पठान जैसी जबरदस्त फिल्में लाइन में पहले से थी हीं कि अब एक और धांसू एक्शन फिल्म उनके हाथ लग चुकी है। फिल्म का नाम तेहरान है और ये एक एक्शन और थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एकटर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म को अरुण गोपाल डायरेक्ट करेंगे। ये फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। Read Also:OTT : ‘MIRZAPUR’ की ‘डिम्पी पंडित’ ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार, खुले-खुले टॉप में दिखाया नया अवतार
JOHN ABRAHAM Vs Hrithik Roshan Vs Ranbir Kapoor:
सिर्फ John Abraham की ही फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज नहीं हो रही है। उनकी ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर से कड़ी टक्कर होने वाली है। उनको अपनी इस फिल्म से भी काफी उम्मीद होगी क्योंकि उनकी पिछली फिल्म सत्यमेव जयते 2 बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती नजर आई थी। लेकिन आगले साल जॉन की राहें आसान नहीं होने वाली हैं। Read Also:Bhojpuri cinema’s popular actress: क्रॉप टॉप में Rani Chatterjee ने दिखाए सेक्सी लेग्स, कातिलाना अदाएं देख घायल हुए फैंस
Fighter: HRITIK & DEEPIKA
ऋतिक रोशन(Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone’) की फिल्म ‘फाइटर’ (FIGHTER) गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। दीपिका और ऋतिक इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आएंगे। ये फिल्म भी एक्शन से भरपूर है। इसके अलावा रणबीर कपूर भी लाइन में हैं। उनके साथ उनकी फिल्म में श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। लेकिन दोनों ने फिल्म की काफी हद तक शूटिंग पूरी कर ली है। ये एक रोमेंटिक और कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है।
Connect With Us : Twitter | Facebook