पहली फिल्म आते ही हो गई फ्लॉप तो करण देओल (Karan Deol) को आई 'अपने 2' की याद - India News
होम / पहली फिल्म आते ही हो गई फ्लॉप तो करण देओल (Karan Deol) को आई 'अपने 2' की याद

पहली फिल्म आते ही हो गई फ्लॉप तो करण देओल (Karan Deol) को आई 'अपने 2' की याद

Kumar Anjesh • LAST UPDATED : March 4, 2022, 7:29 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पहली फिल्म आते ही हो गई फ्लॉप तो करण देओल (Karan Deol) को आई 'अपने 2' की याद

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
हमारे वीरू के पोते यानी कि सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने बॉलीवुड में साल 2019 में ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म को खुद सनी देओल ने डायरेक्ट किया था।

फिल्म में Karan Deol का अभिनय तो लोगों के पसंद आया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं बिखेर पाई और फिल्म फ्लॉप हो गई। वहीं अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर करण को अपने चाचा बॉबी देओल की याद आई है। दरअसल बॉबी देओल ने उन्हें हार ना मानने की प्रेरण दी थी।

‘पल पल दिल के पास’ फिल्म के रिलीज और फ्लॉप होने के बाद Karan Deol कहते हैं कि ‘चीजें वैसी नहीं चलीं जैसा की सोचा था। हालांकि उन्होंने कहा की परिवार में सभी का साथ मुझे मिला।

Also read: Shibani Dandekar को पसंद नहीं आया ‘मिसेज अख्तर’ का टैग! शादी के कुछ दिनों बाद ही बदल गया मन

Karan Deol को उस समय चाचा बॉबी देओल की याद आई करण कहते हैं कि उन्होंने कहा था ‘जब मैंने मेरे फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, तब मेरे पास तीन सालों तक कोई भी फिल्म नहीं थी। मुझे मेरे करियर में बड़ी और हिट फिल्में देनी थीं, लेकिन उस समय चीजें मेरे मुताबिक नहीं थीं।

चाचा बॉबी आगे कहते हैं कि ‘मुझे मेरे करियर में दूसरे मौका मिला, लेकिन इस मौके का इंतजार करो, हार मत मानो मुझे देखो तीन साल बाद मैं फिर उठा और मजबूत बना।

इसके आगे करण कहते हैं कि ‘यह मुझे हमेशा याद रहेगा मैंने फिर हार नहीं मानी’ करण की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे अब जल्द ही अपने दादा धर्मेंद्र, पिता सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ ‘अपने 2’ में नजर आएंगे।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner