इंडिया न्यूज (दिल्ली, About Aadesh Gupta BJP Delhi President): आज दिल्ली नगर निगम चुनावों का नतीजा घोषित हुआ है, दिन भर मीडिया के कैमरे बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को ढूंढते रहे।
नतीजों के शुरुआती रुझान आने के बाद उन्होंने दावा किया था की दिल्ली में मेयर बीजेपी का ही बनेगा, दिन भर इस बयान की भी चर्चा होती रही। आइये आपको बताते है इनके बारे में-
एमसीडी चुनाव से ठीक पहले आदेश गुप्ता का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था। ऑडियो में यह दावा किया गया था की इसमें चुनाव के टिकट खरीद-बिक्री की बात हो रही है।
हालांकि बाद में ‘डिजिटल मॉर्फ चेकिंग एजेंसी’ ने जांच कर इस ऑडियो को फेक बताया था। एजेंसी के अनुसार कई ऑडियो को मिलाकर फेक ऑडियो बनाई गई थी। आदेश गुप्ता ने भी इस ऑडियो को फर्जी और इसे विपक्ष की गंदी राजनीति बताया था.
आदेश गुप्ता मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो दिल्ली आ गए थे।
यहां उन्होंने शुरुआती दिनों में ट्यूटशन पढ़ाकर अपना गुजारा किया। साथ ही कारोबार भी शुरू कर दिया।
इस दौरान राजनीतिक में उनकी दिलचस्पी भी जारी रही. वो बीजेपी युवा मोर्चा में भी सक्रिय रहे. इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम शुरू कर दिया जिसमें उन्हें काफी तरक्की मिली।
2017 में आदेश गुप्ता को एमसीडी चुनाव में टिकट मिला और उन्होंने जीत दर्ज की । इसके बाद उन्हें नॉर्थ दिल्ली का मेयर बनाया गया। अभी वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष का पद संभाल रहे है।