इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Main Hoon Na Fame Zayed Khan : बॉलीवुड एक्टर संजय खान (actor sanjay khan) के सुपुत्र और एक्टर जायद खान की हैंडसम लुक की दुनिया फैन हैं। बता दें कि एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई अच्छी फिल्में दी हैं। लेकिन बता दें कि मैं हूं ना फिल्म लक्ष्मण फिलहाल काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर है। लेकिन इस बीच उनका एक ट्रांसफॉर्मेशन लुक वायरल हो रहा है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। इसके लिए उन्होंने रितिक रोशन को थैंक्यू कहा है।
Main Hoon Na Fame Zayed Khan का ट्रांसफॉर्मेशन है कमाल का, इतना बदल चुका है एक्टर का लुक!
Main Hoon Na Fame Zayed Khan का ट्रांसफॉर्मेशन है कमाल का, इतना बदल चुका है एक्टर का लुक!
एक्टर जायद खान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फोटोज का एक सेट शेयर किया है। उन्होंने एक फोटोशूट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी कहा है। उन्होंने पोस्ट में अपने एक्स जीजा और ऐक्टर रितिक रोशन को भी थैंक्यू कहा है। दरअसल जायद खान ने रितिक को अपना गुरू कहा है।
Main Hoon Na Fame Zayed Khan का ट्रांसफॉर्मेशन है कमाल का, इतना बदल चुका है एक्टर का लुक!
जायद खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आखिरकार एक एक्टर के रूप में मेरी यात्रा को अगले स्टेप पर ले जा रहा हूं।’ उन्होंने इन शब्दों के साथ नोट की शुरूआत की, ‘नमस्कार लोगों, इसमें समय लगा लेकिन सौदेबाजी ने मुझे आत्म विश्वास, कड़ी मेहनत, फोकस के बारे में बहुत कुछ सिखाया और यह कि प्यार अपने सभी रूपों में है। आपको बस इतना करना है पहुंचो और समझो और यह तुम्हारा हो जाएगा।’ बता दें कि जायद खान ने 2003 में फिल्म चुरा लिया है तुमने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी ब्रेकआउट फिल्म फराह खान की 2004 की फिल्म ‘मैं हूं ना’ थी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Anushka Sharma ने Chakda Xpress के लिए की नेट पर जबरदस्त गेंदबाजी की, झूलन गोस्वामी ने ऐसे किया रिएक्ट!
यह भी पढ़ें : Soorya से Sunny Deol का जबरदस्त लुक सामने आया , इस अंदाज में नजर आए सनी!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.