ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Merrry Christmas New Movie श्रीराम राघवन की मूवी में काम करेंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ

Merrry Christmas New Movie श्रीराम राघवन की मूवी में काम करेंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 25, 2021, 4:15 pm IST
ADVERTISEMENT
Merrry Christmas New Movie श्रीराम राघवन की मूवी में काम करेंगे विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ

Merrry Christmas

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Merrry Christmas New Movie : बॉलीवुड की ब्यूटीफुल और स्टाइलिश डीवा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। वहीं बता दें कि अपनी वेडिंग के बाद से कैट और विक्की कौशल फिर से अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग पर लौट आए है। वहीं कैटरीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो कैटरीना स्टारर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (Merrry Christmas) के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है।

बता दें कि कैटरीना से खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर के साथ तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आने वाले हैं।

Merrry Christmas New Movie रमेश तौरानी और संजय राउतरे के द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी

इस फिल्म के रिलीज डेट को अगले साथ क्रिसमस पर ही रखा गया है। ऐसे में आज क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि नई शुरूआत, सेट पर वापसी डायरेक्टर श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) की मेरी क्रिसमस के लिए।

मैं हमेशा से ही श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी। मैं विजय सेतुपति के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। ये फिल्म रमेश तौरानी और संजय राउतरे के द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। बता दें कि कैट पहली बार साउथ के सुपरस्टार विजय एक साथ दिखाई देंगी। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी।

Read More: Happy New Year Movies नए साल पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Katrina KaifSriram RaghavanVijay Sethupathi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT