इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
मूसेवाला की मौत के साथ ही पंजाबी गायकी में युवाओं के दिलों की धड़कन हमेशा के लिए बंद हो गई। इस हत्याकांड के समय मुसेवाला के साथ एक बाउंसर भी मौजूद था। 28 वर्ष की उम्र में मूसेवाला की हत्या से पंजाब में शोक फैला गई।
सूत्रों के मुताबिक रविवार को पंजाबी गायक अर्शदीप सिंह उर्फ सिद्धू मुस्सेवाला अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के साथ काले रंग की थार जीप में सवार होकर जब गांव जवाहरके के समीप से गुजर रहा था तो सिल्वर रंग की स्कॉर्पियों और सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर हत्यारों ने सिद्धू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हत्यारों ने करीब 10 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग की।
सूत्रों के मुताबिक दोनों गाड़ियों में करीब 10 शूटर सवार थे और सभी के पास रिवाल्वर और पिस्टल के अलावा एके 47 थी। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने सिद्धू की गाड़ी पर सामने और चालक साइड से लगातार फायरिंग की। मूसेवाला को दो गोलियां सिर पर, तीन गोलियां सीने और हाथ पर लगी हैं।
गोलियों की अवाज सुनते ही आस पास के लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। आरोपियों ने वारदात की जानकारी मोबाइल से किसी को दी भी है। गायक मूसेवाला के पास हर समय 45 बोर का विदेशी पिस्टल रहता था। लेकिन आरोपियों ने गायक को विदेशी पिस्टल चलाने तक का मौका नहीं दिया। सूत्रों ने बताया आरोपियों ने सबसे पहले मूसेवाला के सिर और माथे पर गोलियां मारी।
सूत्रों ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की रेकी पिछले कई दिनों से हत्यारे कर रहे थे। इस बारे में स्थानीय पुलिस और सीआईडी को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही पुलिस सुरक्षा वापस ली गई तो उसके अगले दिन ही वारदात को अंजाम दे दिया गया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में सिलेंडर फटने से 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी गानों से जीता करोड़ों लोगों का दिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाया हाथ
ये भी पढ़ें : करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे सिद्धू मूसेवाला, महंगी गाड़ियों का था शौक
Connect With Us : Twitter Facebook