India News (इंडिया न्यूज), Pulses Price Decline: अक्टूबर महीने की शुरुआत के साथ त्योहार का सीजन भी शुरु हो चुका है। वहीं त्योहार के शुरु होने से पहले महंगाई में राहत मिलना भी शुरु हो गया है। बता दें कि बीते एक महीने में हर तरीके की दालों के दामों में कमी देखने को मिली है। दालों के दामों में लगभग चार फीसदी की गिरवाट देखी गई है। यह जानकारी ईटी की एक रिपोर्ट में ट्रेड बॉडी इंडियन पल्सेज एंड ग्रेन्स एसोसिएशन की ओर से दी गई है।
ईटी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक महीने में दालों के दामों में चार फीसदी गिरावट आई है। ट्रेड बॉडी की मानें तो कनाडा से मसूर दाल की बढ़ी आवक, सरकार के द्वारा भंडार की सीमा पर सख्ती, अफ्रीका से अरहर दाल के बढ़े आयात,चना की आक्रामक बिक्री और उच्च दरों पर घटी मांग के चलते दालों की कीमतों में गिरवाट हुई है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि अभी बाजार में सबसे ज्यादा महंगी अरहर की दाल है। अगले कुछ दिनों तक अफ्रीका से अरहर दाल की आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं मांगों में नरमी जारी रहने के अनुमान हैं। जिसके कारण दाम में और कमी संभव है। वहीं सरकार नाफेड के द्वारा चना दाल की सस्ते में बिक्री की जा रही है।
Pulses Price Decline
दाल के दामों के साथ ही सब्जियों के दामों में भी राहत मिली है। जुलाई मीहने में 150 रुपये किलो से भी ज्यादा महंगा मिल रहा टमाटर अब बाजार में 15-20 रुपये किलो के हिसाब से मिल रही है। वहीं थोक बाजार में टमाटर के भाव 3-6 रुपये किलो पहुंच गया है। अभी इस महीने तक टमाटर के दामों में कोई बढ़ोतरी होनें की संभावना नहीं है। जुलाई में टमाटर की कमी होने के बाद किसानों ने बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की है, जिसके कारण अब टमाटर मंडी में भरा पड़ा है।
Also Read: