इंडिया न्यूज, मुंबई:
Shahrukh Khan: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का स्टारडम बहुत बड़ा है। उनके देश ही नहीं विदेशों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बता दें कि शाहरुख इन दिनों ‘पठान’ (Pathan) फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (picture is trending) हो रही है। बताया जा रहा है कि ये ‘पठान’ के सेट से उनकी नई तस्वीर है।
इस नई तस्वीर के साथ ही ट्विटर पर भी #ShahrukhKhan ट्रेंड हो रहा है उनके फैंस इस कमबैक मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फोटो में शाहरुख खान ब्लैक कलर की टीशर्ट और ब्लैक चश्मे में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे वैनिटी वैन खड़ी हुई है, जिसे देखकर ये कहा जा रहा है कि वो अपनी फिल्म के सेट पर हैं।
वहीं शाहरुख खान को सेट पर देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और वो ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘किंग इज बैक’। शाहरुख इस फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले ही करने वाले थे, लेकिन बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस की वजह से तकरीबन महीने भर तक वो शूटिंग से दूर रहे। जैसे ही उन्होंने सेट पर वापसी की, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस बीच वो सलमान खान की ‘टाइगर 3’ की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो कैमियो करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद दीपिका के साथ शाहरुख विदेश रवाना होंगे, जहां एक रोमांटिक गाने की शूटिंग होगी। बता दें कि आर्यन खान के कॉन्ट्रोवर्सी में फंसने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। साथ ही वो पब्लिक प्लेस पर भी कम ही नजर आ रहे थे, लेकिन जब उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया तो उनकी टोन्ड ब़ॉडी देख फैंस हैरान थे।
Also Read : Shahrukh Khan पठान के सेट पर लौटे, फोटो हुई वायरल!
Connect With Us : Twitter Facebook