इंडिया न्यूज़, Sidhu Moose Wala Latest Update :
शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते थे। आज वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। अब उन्हें उनके गानों से ही याद किया जायेगा। आप सभी ने देखा होगा कि सिद्धू मूसेवाला कई गानों में अपनी गन को साथ रखता था। लेकिन जब उनकी मौत का पल आया तो गन भी उनके साथ नहीं थी। सिद्धू ने हाल ही में एक गाना गाया था जिसके बोल थे “जदो खबरां च आउंदा तेरा नाम वे मैं तां मर जांदी आ “।
सिद्धू के गानों की यदि बात की जाये तो उनके गानों में उनके स्टाइल के साथ साथ बन्दूक महंगी गाड़ियां आदि देखने को मिलता था। उनके गानों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता था। इसके साथ ही उनके लाइव शो में भी बहुत भीड़ देखने को मिलती थी। उनके गानों की ख़ास बात यह थी कि वह हमेशा जिंदगी से जुडी चीजों को लेकर गाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें : माँ कर रही थी बेटे की शादी की तैयारी, अब ख्वाहिशे अधूरी रह गयी सारी
सिद्धू के गाने में एक लाइन है ‘मौत दी वेट विच जींदे आं, साड्डा लिविंग स्टेल है टेडा नी’ इसका अर्थ है कि मौत के इंतजार में जीते नहीं है और हमारा रहने का तरीका थोड़ा टेड़ा है। उनकी इस लाइन को लेकर एक बार साक्षत्कार में उनसे इस बारे में पूछा गया की क्या आप जीना नहीं चाहते ?
इस सवाल पर सिद्धू ने जवाब दिया कि हमारे बड़े कहते हैं कि ‘जीना झूठ है और मरना सच’। में भी जीना चाहता हूँ लेकिन यह भी सच है कि मरना और मारना तो सब किस्मत की बातें है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी गानों से जीता करोड़ों लोगों का दिल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाया हाथ
ये भी पढ़ें : करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे सिद्धू मूसेवाला, महंगी गाड़ियों का था शौक
Connect With Us : Twitter Facebook