ADVERTISEMENT
होम / Live Update / The Kapil Sharma Show में अक्षय कुमार ने मामा गोविंदा को लेकर बनाया कृष्णा का मजाक, कहा- 'मामा से पंगा…'

The Kapil Sharma Show में अक्षय कुमार ने मामा गोविंदा को लेकर बनाया कृष्णा का मजाक, कहा- 'मामा से पंगा…'

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 18, 2021, 4:00 pm IST
ADVERTISEMENT
The Kapil Sharma Show में अक्षय कुमार ने मामा गोविंदा को लेकर बनाया कृष्णा का मजाक, कहा- 'मामा से पंगा…'

Akshay Kumar teases Krushna Abhishek

इंडिया न्यूूज, मुंबई:
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का फेमस कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) हमेशा ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। दरअसल इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के फेमस स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आते हैं। इस दौरान स्टार्स फिल्म के साथ अपनी निजि जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से भी फैंस के साथ शेयर करते हैं।

वहीं अब इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में पर फिल्म ‘अतरंगी रे’ की टीम आने वाली है। शो में अक्षय कुमार, सारा अली खान और निर्देशक आनंद एल राय शिरकत करेंगे। इस दौरान अक्षय ने शो में ‘सपना’ का रोल निभाने वाले एक्टर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की उनके मामा गोविंदा (Mama Govinda) का नाम लेकर जमकर टांग खिंचाई की। इस दौरान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

(The Kapil Sharma Show) इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं

दरअसल इस बार शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) गेस्ट बनकर आएंगे। इस दौरान अक्षय कुमार ने कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) का मजाक बनाते हुए कहा, ‘कभी नकली अमिताभ जी बनता है, कभी नकली जैकी, सब नकली, लेकिन मामा से पंगा असली लिया है।’ ये सुनते ही वहां मौजूद सारा अली खान के साथ जहां हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है। वहीं कृष्णा की बोलती बंद हो जाती है।

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कपिल शर्मा के शो पर अक्षया कुमार ने अपने मैजिक ट्रिक्स से हर किसी को हैरान कर दिया। उनके जादू को देखकर वहां मौजूद दर्शक ही नहीं बल्कि सारा अली खान और शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी हैरान रह गईं थीं। अचानक ही अक्षय अपने जादू से अर्चना के पास रखे हुए चश्मे को पलट देते हैं। इसके अलावा कीकू शारदा विक्की कौशल और कटरीना कैफ की हालिया शादी को लेकर भी कॉमेडी करते दिखे।

Read More: Guru Randhawa New Music Album ‘जलपरी’ बनी नोरा फतेही स्ट्रेचर पर लेटी नजर आई

Read More: Shehzada की शूटिंग करते हुए दिल्ली की ठंड में कार्तिक आर्यन की हालत हुई खराब, शेयर की फोटोज

 

Tags:

akshay kumarKapil SharmaKrushna AbhishekThe Kapil Sharma Show

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT