Hindi News / Live Update / The Kapil Sharma Show Not Going Off Air

The Kapil Sharma Show नहीं होगा ऑफ एयर, दर्शकों को मिलता रहेगा लॉफ्टर डोज

इंडिया न्यूज, मुंबई: The Kapil Sharma Show: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो दर्शकों का पसंदीदा शो है। बता दें कि कपिल शर्मा के हर वीकेंड हंसी की डोज लेकर आते हैं। वहीं हाल ही में शो को लेकर पिछले दिनों खबर थी कि कपिल शर्मा […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
The Kapil Sharma Show: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा का फेमस शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) शो दर्शकों का पसंदीदा शो है। बता दें कि कपिल शर्मा के हर वीकेंड हंसी की डोज लेकर आते हैं। वहीं हाल ही में शो को लेकर पिछले दिनों खबर थी कि कपिल शर्मा शो से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे, क्योंकि उन्हें जून और जुलाई के महीने में लाइव परफॉर्मेंस के लिए विदेश जाना है।

इस खबर के बाद शो के फैंस काफी मायूस हो गए थे। लेकिन अब गुड न्यूज ये है कि शो चलता रहेगा और लोगों को हंसी की डोज ऐसे ही मिलती रहेगी। बता दें कि फैंस उस दिन से बेहद परेशान हैं, जब से उन्हें शो के आॅफ एयर होने की खबर लगी है। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार कपिल का शो यानी द कपिल शर्मा शो कुछ समय के लिए आॅफ एयर नहीं The (The Kapil Sharma Show Not Going Off Air) होगा।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

रिपोर्ट के मुताबिक, शो अप्रैल में आॅफ एयर नहीं हो रहा है। ये सिर्फ एक अफवाह है। एक सूत्र ने बताया कि शो जिस तरह से चल रहा है उसी तरह से चलता रहेगा। अप्रैल के आखिर तक के सभी शूट्स लाइन्डअप हो रखे हैं। वहीं कपिल शर्मा के जून और जुलाई में वर्क कमिटमेंट्स को लेकर सूत्र का कहना है कि मेकर्स उसके लिए भी प्लान कर रहे हैं।

टीम कोशिश कर रही हैं उस दौरान के लिए इतने एपिसोड्स तैयार हो जाएं कि वह उस दौरान प्रसारित किए जा सके। सूत्र ने हिंट दिया कि अगर ऐसा नहीं होता है तो शो कुछ समय के लिए बंद किया जा सकता है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, अगर एपिसोड्स का बैक तैयार नहीं हुए तो कुछ समय के लिए ब्रेक भी ले सकता है। हालांकि, अभी मेकर्स के तरफ से इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है।

Read More: Lakme Fashion Week 2022 जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर से लेकर न्यासा देवगन का दिखा गॉर्जियस लुक

Read More: Film Saaf एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी स्टारर सीरीज ‘साफ’ की शूटिंग हुई शुरु

Read More: Happy Birthday Ram Charan RRR को मिला प्यार देखकर राम चरण ने ट्वीट कर कहा, ‘इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट…’

Read More: Shah Rukh Khan Shares His Shirtless Photo कहा, पठान को कैसे रोकोगे…’

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

The Kapil Sharma Show
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue