इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) की तरफ से से जान से मारने की धमकी दी गई है। यही नहीं सीएम के अलावा सूबे के राज्यपाल के अलावा अकाली नेताओं को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन मास्टर के नाम पर इस संबंध में एक लेटर रिसीव हुआ है। इसमें फिरोजपुर रेलवे मंडल के डीआरएम के अलावा कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों और प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भी धमाके करने की बात कही है। पत्र लिखने वाले ने कहा है कि 21 और 23 मई को इन जगह धमाके किए जाएंगे।
Threat to Kill Punjab Chief Minister Bhagwant Mann
सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन मास्टर ने धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दे दिए हैं। किसी स्कूली बच्चे की अंग्रेजी की नोट बुक के पेज पर हिंदी में धमकी लिखी गई है। इसी के साथ जिस लिफाफे में लेटर रेलवे स्टेशन पहुंचा है उस पर डाक टिकट तो लगी है, पर किसी भी डाकघर की काले रंग की न तो इस लेटर पर सील है और न ही कोई तारीख लिखी हुई है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube